/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/24/38-f_1524539177_618x347.jpeg)
जया बच्चन, सारा अली खान, श्वेता नंदा, करण जौहर और सोनम कपूर के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डिजायनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी के कई डांस वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हाल ही में एक नया-नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें करीना और रनबीर कपूर की बुआ रीमा जैन डांस फ्लोर पर अपने जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं।
राज कपूर की छोटी बेटी रीमा जैन ने इस पार्टी में 'बंटी और बबली' फिल्म में ऐश्वर्या राय के आइटम नंबर 'कजरारे कजरारे' पर परफॉर्म किया। डांस मूव्स ही नहीं रीमा जैन के एक्सप्रेशन भी कमाल लग रहे हैं।
रीमा के कजरारे स्टेप्स ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा को रीमा के डांस स्टेप्स इतने पसंद आये कि वो उनकी नजर उतारती नजर आईं।
A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on Apr 22, 2018 at 7:54am PDT
सोशल मीडिया पर वायरल करण जौहर, श्वेता नंदा बच्चन और सारा अली खान का डांस वीडियो आप इग्नोर नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़ें: जब सारा अली खान, करण जौहर और श्वेता बच्चन ने डांस फ्लोर पर लगाए ठुमके
Source : News Nation Bureau