Kareena Kapoor Khan: करीना कूल एंड कंफी स्टाइल में आईं नजर, दिए फैशन गोल्स 

बॉलीवुड की जानी-मानी स्टार करीना कपूर खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ में पूरी तरह बिजी हैं. टैलेंटेड एक्ट्रेस इस समय अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर रही हैं और उनकी पाइपलाइन में कुछ बेहद अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
kareena kapoor khan airport look

Kareena Kapoor Khan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड की जानी-मानी स्टार करीना कपूर खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ में पूरी तरह बिजी हैं. टैलेंटेड एक्ट्रेस इस समय अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर रही हैं और उनकी पाइपलाइन में कुछ बेहद अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. हालाँकि, वह तैमूर अली खान और जेह अली खान की एक प्यारी माँ के रूप में भी अपनी ड्यूटीज को निभा रही हैं. यह बात यह साबित करती है कि करीना एक मल्टी-टास्कर हैं. हाल ही में, करीना कपूर खान ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 (Monaco Grand Prix) में अपनी स्टाइलिश प्रेजेंस से सबका ध्यान खींचा है. 

Advertisment

दरअसल, सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की एक वीडियो वायरल हो रही हैं. वीडियो में करीना का एयरपोर्ट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस से मुंबई लौटते ही सफेद रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं. मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 में भाग लेने के बाद मुंबई से लौटी पॉपुलर एक्ट्रेस अब एयरपोर्ट लुक गोल्स सेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात करें तो,  बेबो ने भारत की अपनी वापसी सफर के लिए प्यूमा का एक सफेद ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट और मैचिंग सफेद जॉगर्स की एक जोड़ी को चुना.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें कि, लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस ने काली धारियों वाले सफेद स्नीकर्स की एक जोड़ी और बड़े सन-ग्लासेस के साथ अपने आउटफिट  को पूरा करके इसे सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा. वह स्टेटमेंट रेड प्रिंटेड दुपट्टे के साथ न्यूड-शेड हैंडबैग पहने नजर आईं. करीना कपूर खान ने अपने बालों को हाई बन में रखा था और अपनी खूबसूरत स्किन को फ्लॉन्ट करने के लिए नो-मेकअप लुक चुना था. 

यह भी पढ़ें - Fahmaan Khan: 'गुम है किसी के प्यार में' हुई फहमान खान की एंट्री, निभाएंगे ये रोल

इस बीच करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, करीना को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ देखा गया था. साथ ही अब वह तब्बू और कृति सेनन के साथ रिया कपूर की फिल्म 'द क्रू' में नजर आने वाली है. वह 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड सुजॉय घोष की थ्रिलर के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी. वह हंसल मेहता की मर्डर मिस्ट्री में भी नजर आएंगी.

Saif Ali Khan Entertainment News news-nation kareena kapoor khan kareena saif love story news nation tv Bollywood News marriage
      
Advertisment