/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newshindimedium-25.jpg)
हिंदी मीडियम
अभिनेत्री करीना कपूर खान 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में अभिनेता इरफान खान के साथ दिखाई देंगी.खबरों की मानें तो इस फिल्म में करीना एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकती हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी.
साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित थी. आईफा अवॉर्डस के 19वें संस्करण में अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरुस्कार से नवाजा गया था.
'हिंदी मीडियम 2' के अलावा करीना 'तख्त' और 'गुड न्यूज' में दिखाई देंगी. अक्षय कुमार और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'गुड न्यूज' यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे हैं.
Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh and Kiara Advani... #GoodNews to release on 6 Sept 2019... Directed by Raj Mehta... Produced by Dharma Productions. pic.twitter.com/UxzhBpXsJU
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
वैसे यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय और करीना एक साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों 'अजनबी', 'कमबख्त इश्क', 'टशन' और 'बेवफा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. करीना 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं. 'गुड न्यूज' हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)