/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/aamir1-93.jpg)
बॉलीवुड स्टार आमिर खान जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है. आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल रीमेक है. पिछले 8 सालों से आमिर इसके अधिकार खरीदने में लगे हुए थे. साल 1994 में आई इस फिल्म को टॉम हैंक्स ने डायरेक्ट किया था.
आमिर के साथ इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी. ये तीसरी बार है. इससे पहले करीना, आमिर के साथ 3idiots और तलाश में नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी से सजी लाल सिंह चड्ढा अगले साल क्रिशमस के मौके पर रिलीज होगी.
IT’S OFFICIAL... Kareena Kapoor Khan teams up with Aamir Khan in #LaalSinghChaddha... Inspired by the classic #ForrestGump... Directed by Advait Chandan... Written by Atul Kulkarni... Produced by Viacom18 Studios and Aamir Khan Productions... #Christmas 2020 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए आमिर अपना 20 किलो वजन घटाने वाले हैं. माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में शरमन जोशी भी आमिर के साथ नजर आने वाले हैं.
खबरों की मानें तो आमिर खान की इस फिल्म की टक्कर 'कृष 4' से होगी. ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' की पिछली सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. वैसे माना जा रहा है कि मेकर्स इस क्लैश से बचना चाहेंगे.