Advertisment

'वीरे दी वेडिंग': करीना कपूर खान और सुमित व्यास की फोटो लीक, बिना मेकअप नजर आईं बेबो

इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। हाल ही में करीना और सुमित एक बंगले में शूट करते दिखे, जिसकी तस्वीर लीक हो गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'वीरे दी वेडिंग': करीना कपूर खान और सुमित व्यास की फोटो लीक, बिना मेकअप नजर आईं बेबो

करीना कपूर और सुमित व्यास (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड की बेबो 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म से कमबैक कर रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म के हीरो यानि सुमित व्यास छाए हुए हैं। जी हां, इस मूवी में करीना के पति का रोल सुमित कर रहे हैं। वह डिजिटल मीडिया के सेंसेशन हैं।

इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। हाल ही में करीना और सुमित एक बंगले में शूट करते दिखे, जिसकी तस्वीर लीक हो गई है। इस फोटो में करीना और सुमित के बीच कोई इमोशनल सीन फिल्माया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: एक बार फिर मिले राहुल, टीना और अंजलि... क्या बनने वाली है 'K2H2'?

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोस्त एक फ्रेंड की शादी में शामिल होने जाते हैं, लेकिन यहां उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि चारों की लाइफ बदल जाती है। करीना के अलावा इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

बता दें कि सुमित व्यास को उनकी पिछली फिल्म 'पार्च्ड' के लिए काफी सराहना मिली थी। वह 'परमानेंट रूममेट्स' नाम की वेब सीरीज से मशहूर हुए थे। उन्होंने सीरीज में मीकेश का रोल प्ले किया था।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाक ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, 2 की मौत, 5 घायल

Source : News Nation Bureau

sumit vyas kareena kapoor khan Veere Di Wedding
Advertisment
Advertisment
Advertisment