Kareena Kapoor Vacation: बेटे तैमूर संग इटली में चिल करती दिखीं करीना कपूर, सैफ भी आए नजर

इसके अलावा लंच टाइम की फोटो के साथ उन्होंने सैफ अली खान के साथ कोजी पोज दिए. पिछले हफ्ते, करीना ने अपने पति सैफ के साथ एक रोमांटिक फोटो साझा की.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kareena Kapoor Vacation

Kareena Kapoor Vacation( Photo Credit : Social Media)

Kareena Kapoor Vacation: बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान इन दिनों इटली में वेकेशन मना रही हैं. इटली में करीना बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन पिक्स भी शेयर कर रही हैं. फैंस के साथ करीना ने बेटे तैमूर की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें तैमूर समर हॉलिडे मनाते हुए दिखे. एक तस्वीर में तैमूर शर्टलेस दिख रहे हैं और वॉलीवॉल मैच का मजा ले रहे हैं. 

Advertisment

करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रविवार शाम को बीच वॉलीबॉल कोर्ट की फोटो शेयर की. इसमें तैमूर मैच को एंजॉय करते हुए दिखे. वो शर्टलेस थे और काफी खुश नजर आ रहे थे. फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "बीच वॉलीबॉल" (दिल वाले इमोजी) और कहा कि वाह क्या मैच था. ये मैच अमेरिका और नॉर्वे के बीच था. वेकेशन पर करीना फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रही हैं. 

publive-image

केवल बीच वॉलीबॉल मैच ही नहीं, करीना ने इटली के खूबसूरत नजारों की फोटोज भी शेयर की हैं. उन्होंने अपने होटल के कमरे की बालकनी से हरियाली की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने इसके साथ लिखा, "सुप्रभात (इंद्रधनुष और लाल दिल वाले इमोजी)।" 

publive-image

इसके अलावा लंच टाइम की फोटो के साथ उन्होंने सैफ अली खान के साथ कोजी पोज दिए. पिछले हफ्ते, करीना ने अपने पति सैफ के साथ एक रोमांटिक फोटो साझा की. इसमें दोनों समंदर किनारे लंच करते हुए नजर आए. ब्लू चेक शर्ट के साथ रेड बिकिनी में करीना काफी हॉट लग रही थीं. वहीं सैफ ब्लू शर्ट में डैशिंग दिख रहे थे. कपल का ये कैज़ुअल और क्लासी लुक फैंस को भी पसंद आया. 

publive-image

करीना कपूर खान ने चार साल की डेटिंग के बाद 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान के साथ शादी की थी. शादी के बाद करीना और सैफ दो बेटे तैमूर और जहांगीर के पेरेंट बने हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर करीना बेटों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. मां बनने के बाद भी करीना लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं. 

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor सैफ अली खान Saif Ali Khan Kareena Kapoor vacation pics तैमूर अली खान करीना कपूर वेकेशन Taimoor Ali Khan Kareena Kapoor Italy Vacation करीना कपूर Kareena Kapoor vacation
      
Advertisment