/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/24/kareenakapoor-95.jpg)
करीना कपूर खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने 17 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। इसके लिए उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़ने पड़ी, जिसका उन्हें आज भी मलाल है। हाल ही में बेबो ने अपने रेडियो शो 'वॉट वुमन वॉन्ट' (What Women Want) में इसका खुलासा किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ वह ऐसा कभी नहीं होने देंगी।
शो के दौरान करीना ने कहा कि आज के दौर में पढ़ाई बहुत जरूरी है। उन्हें ग्रेजुएशन कंप्लीट किए बिना ही बॉलीवुड में एंट्री करने का बहुत दुख है।
करीना ने कहा, 'मेरे पास कम से कम डिग्री तो होनी ही चाहिए थी। इसके बाद मुझे एक्टिंग करना चाहिए था। मुझे अब ये बातें समझ में आती हैं। इसीलिए मैं पहले तैमूर की पढ़ाई पूरी करवाऊंगी। फिर उसकी जो मर्जी होगी, वो करेगा।'
ये भी पढ़ें: #ZERO: पत्नी की तारीफ कर बुरी तरह ट्रोल हो गए विराट कोहली, यूजर्स बोले- घर जाकर रोटी भी तो खानी है...
बेबो ने यह भी बताया कि सैफ की फैमिली काफी एजुकेटेड है। वह पढ़ाई को लेकर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने सारा व इब्राहिम की पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखा। वह तैमूर का भी पूरा ध्यान रखेंगे। करीना ने कहा, 'अब मुझे लगता है कि लाइफ में इसके अलावा भी बहुत कुछ है। मैं ट्रेवल करती हूं और नई-नई चीजें सीखती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा भी ये सब सीखे।
बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर ने साउथ अफ्रीका में बेटे तैमूर का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनकी वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।
-
-
Source : News Nation Bureau