फिल्म इंडस्ट्री में 'नेपोटिज्म' पर लंबे समय से बहस चली आ रही है। आईफा अवॉर्ड्स में सैफ अली खान, करण जौहर और वरुण धवन ने मजाक कर विवाद खड़ा कर दिया था तो वहीं कंगना रनौत इस मुद्दे पर अपना विचार रख चुकी हैं। अब करीन कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उनका कहना है कि 'नेपोटिज्म' हर प्रोफेशन में मौजूद है।
फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 'नेपोटिज्म' हर प्रोफेशन में है, लेकिन यहां हुनर सबसे ज्यादा जरूरी है। इस इंडस्ट्री में आलिया भट्ट है तो कंगना रनौत भी है।
ये भी पढ़ें: ये है जॉन अब्राहम का हेल्थ पार्टनर, देखें वीडियो
करीना ने आगे कहा, 'इस विषय पर बहुत कुछ बोला जा सकता है। क्या 'नेपोटिज्म' हर जगह मौजूद नहीं है? लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं करता है। बिजनेस वाले परिवार में बेटे बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं। ठीक वैसे ही राजनीतिक फैमिली में भी बेटे अपने पिता की जगह लेते हैं। इस सब को 'परिवारवाद' की श्रेणी में नहीं रखा जाता है, बल्कि अच्छा माना जाता है।'
36 साल की करीना ने यह भी कहा, 'बॉलीवुड में कई स्टार किड्स उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते, जहां उनके माता-पिता पहुंचे। इसलिए समझ नहीं आता कि लोग इतनी बहस क्यों कर रहे हैं? यह इंडस्ट्री रियल में एक कठोर जगह है। यहां सिर्फ टैलेंट काम आता है और हुनर वाले ही टिक पाते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो स्टार किड्स ही नंबर 1 की पोजिशन पर होते।'
ये भी पढ़ें: कीकू शारदा इस सीरियल में बनेंगे जॉनी लीवर के 'पार्टनर'
करीना ने कहा, यहां अगर रणबीर कपूर है तो रणवीर सिंह भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता। कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो इंडस्ट्री से नहीं हैं। यहां अगर आलिया भट्ट है तो कंगना रनौत भी है।
बता दें कि करीना जल्द ही 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म से कमबैक करने वाली हैं। इसमें उनके अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और 'परमानेंट रूममेट' वेब सीरिज से मशहूर हुए सुमित व्यास भी नजर आएंगे।
बता दें कि करीना कपूर के पति सैफ अली खान ने आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में 'नेपोटिज्म रॉक्स' पर बयान दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कंगना रनौत से माफी मांग ली थी। साथ ही इस विषय पर ओपन लेटर भी लिखा था।
ये भी पढ़ें: यूपी में एक और रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे बे-पटरी
Source : News Nation Bureau