Kareena Kapoor: करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ाया 20 किलो वजन, इस चीज से हुईं थीं Over Weight

करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, खासकर जब उनके प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन बनाने की बात आती है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kareena kapoor

Kareena kapoor( Photo Credit : social media)

करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, खासकर जब उनके प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन बनाने की बात आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी के समय उनका वजन 20 किलो बढ़ गया था और डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा खाना न खाने के लिए कहा था. एक पुराने इंटरव्यू में बेबो ने खुलासा किया था कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो वह एक दिन में 5 से 10 परांठे खाती थीं.

Advertisment

2019 में, रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में करीना (Kareena kapoor) ने अपनी प्रेग्नेंसी डाइट के बारे में बात की और कहा, “मैं आमतौर पर एक हाइपोकॉन्ड्रिअक हूं, इसलिए मैं अपने डॉक्टर से 100 सवाल पूछती थी! हर दिन एक सवाल होता जब तक वह मुझसे नहीं कहता, 'सुनो, पूछने के लिए कुछ नहीं है, बस आराम करो.' बेशक, यह मेरी पहली प्रेग्नेंसी थी और मेरी बहन (करिश्मा कपूर) फोन कॉल पर मेरा मार्गदर्शन करती रहती थीं. मेरे डॉक्टर ने मुझे आने और अपना वजन करने के लिए कहा क्योंकि उन्होंने कहा कि तुम्हारा वजन 20 किलो ज्यादा है, इतना मत खाओ!

'मैंने अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय किया'

दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान आपको ज्यादा खाना नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपको एसिडिटी हो जाती है. आपको सही खाना है. मैंने छह महीने तक ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद सब कुछ सही रास्ते पर आ गया है, लेकिन मैंने अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय किया.”

ये भी पढ़ें-Yodha : सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को करना होगा इंतजार, फिल्म को लेकर सामने आई बड़ी बात

10 पराठें खा लेती थी

करीना ने खुलासा किया कि जब वह गुड न्यूज फिल्म कर रही थी, तो उन्होंने अपने कपड़ों के नीचे पेट के साथ एक प्रोस्थेटिक स्विमसूट पहना था और यह बेली बटन के साथ बहुत स्वाभाविक लग रहा था, वह भूल गई थी कि प्रेग्नेंट होना कैसा होता है. उन्होंने किया फिल्म के वक्त “यह बिना परांठे वाली  प्रेग्नेंसी थी, वह पराठों वाली प्रेग्नेंसी थी! मैं तब एक दिन में पांच से 10 पराठें खा लेती थी. अब, मैं शूट के दौरानएक खाती हूं.''सैफ अली खान से शादी करने वाली 42 साल की एक्ट्रेस ने साल 2016 में अपने पहले बच्चे, बेटे तैमूर को जन्म दिया. इस कपल ने 21 फरवरी, 2021 को अपने दूसरे बच्चे जेह अली खान का स्वागत किया.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor kareena and saif Kareena Kapoor Pregnancy love story of kareena kapoor and saif ali khan national Entertainment news Latest Hindi news Bollywood News
      
Advertisment