Kareena Kapoor Khan Post: करीना पति सैफ को मानती हैं हॉटेस्ट डैड, फादर्स डे पर ऐसे किया विश

आज फादर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ अली खान को विश किया है. साथ ही एक्टर के साथ एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Snapinsta app 354428859 985490369132463 3055883006324999834 n 1080

Kareena Kapoor Khan Post( Photo Credit : Social Media)

Kareena Kapoor Khan Post: करीना कपूर खान और सैफ अली खान बी-टाउन के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. करीना और सैफ अक्सर अपने फैंस को कपल गोल्स देते दिखाई देते हैं. आज पूरे देश भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. साथ ही इस मौके पर करीना ने भी अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान की तरफ से सैफ कतो विश किया है. एक्ट्रेस अपने पति की शानदार तस्वीरें शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और इस बार भी उन्होंने सैफ के साथ एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में, बेबो हरे रंग के झिलमिलाते गाउन में नज़र आ रही हैं, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन है, जबकि सैफ टक्सीडो में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों ने अपने लुक को सनग्लासेज के साथ पूरा किया है. तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने सैफ के लिए एक कूल नोट भी लिखा. इसमें लिखा था, "टू द कूलेस्ट ऑफ देम ऑल...हैप्पी फादर्स डे गॉर्जियस मैन #हॉटेस्ट डैड... #हर कोई इससे सहमत है." 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

तस्वीर शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस और उनके दोस्तों को इस पर रिएक्शन देते देखा गया. सैफ की बहन सबा अली खान ने लिखा, "हैप्पी फादर्स डे." एक फैन ने बेबो की बात से सहमति जताते हुए लिखा, 'हां मैं आपसे सहमत हूं. हैप्पी फादर्स डे सैफू.' एक अन्य फैन ने लिखा, "सब सहमत हैं." अन्य लोगों को कमेंट सेक्शन में लाल दिल और आग वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. 

यह भी पढ़ें - Adipurush BO Collection: आदिपुरुष के कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दूसरे दिन की इतनी कमाई 

इस बीच, सैफ प्रेजेंट में प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज का आनंद ले रहे हैं. मिली-जुले रिएक्शन्स के बीच सैफ शुक्रवार शाम को तैमूर और इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म देखते नजर आए थे. उन्हें अपने बेटों के साथ एक थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. स्क्रीनिंग के बाद, उन्हें थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा गया और ऐसा लगा कि उनके लड़कों को फिल्म बेहद पसंद आई.

 

Saif Ali Khan Taimur Ali Khan Adipurush Jehangir Ali Khan kareena kapoor khan bollywood
      
Advertisment