Sara Ali Khan Birthday: सौतेली मां करीना कपूर ने किया सारा अली खान को बर्थडे विश, देखें क्या लिखा ?

करीना कपूर की पति सैफ अली खान के दोनों बड़े बच्चों इब्राहिम और सारा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. सारा और इब्राहिम करीना के बेटों तैमूर और जेह के साथ भी टाइम बिताते नजर आते हैं.

करीना कपूर की पति सैफ अली खान के दोनों बड़े बच्चों इब्राहिम और सारा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. सारा और इब्राहिम करीना के बेटों तैमूर और जेह के साथ भी टाइम बिताते नजर आते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
sara ali khan birthday

Sara Ali Khan Birthday( Photo Credit : Social Media)

Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड दीवा सारा अली खान (Sara Ali Khan)n आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 12 अगस्त को सारा अली खान का जन्मदिन होता है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाइयां मिली हैं. फैंस के अलावा सारा को इंडस्ट्री से भी खूब प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. सारा अपना स्पेशल डे अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ बिता रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा  स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटती नजर आ आई थीं. इस बीच, सारा अली खान को उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी बर्थडे विश किया है. करीना ने सोशल मीडिया पर सारा अली खान के लिए एक मैसेज लिखा है. 

Advertisment

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना कपूर ने बेटी सारा अली खान के लिए बर्थडे विश लिखा.  उन्होंने सैफ अली खान के साथ सारा की बचपन की तस्वीर का कोलाज बनाया. बचपन की इस फोटो में सारा काफी क्यूट लग रही हैं. वहीं एक और फोटो में सारा करीना कपूर के बेटे और छोटे भाई जेह के साथ नजर आ रही हैं. करीना ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो ब्यूटीफुल @saraalihan95, आपका दिन शुभ हो."

publive-image

सारा ने करीना कपूर को धन्यवाद कहने में देरी नहीं लगाई. उन्होंने गले लगाने वाले इमोजी के साथ लिखा, "थैंक यू K.."

करीना कपूर की पति सैफ अली खान के दोनों बड़े बच्चों इब्राहिम और सारा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. सारा और इब्राहिम करीना के बेटों तैमूर और जेह के साथ भी टाइम बिताते नजर आते हैं. ये एक परफेक्ट बॉलीवुड फैमिली है. सारा और इब्राहिम दोनों ही करीना को मम्मी नहीं कहते हैं. सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके ऊपर करीना को मां कहने का प्रेशर नहीं है. उम्र में ज्यादा अंतर न होने की वजह से दोनों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता ज्यादा है. 

Source : News Nation Bureau

करीना कपूर खान Sara Ali Khan kareena kapoor khan Saif Ali Khan सैफ अली खान ibrahim ali khan सारा अली खान Amrita Singh actress sara ali khan Sara Ali Khan Birthday सारा अली खान बर्थडे
      
Advertisment