/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/06/kareena-kapoor-khan-71.jpg)
करीना कपूर खान ने किया ऐसा पोस्ट( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उनकी कोई-न-कोई पोस्ट इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. साथ ही जमकर प्यार भी लुटाते हैं. इस बीच हाल ही में करीना ने एक पोस्ट (Kareena Kapoor Khan instagram post) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है. जिसमें एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) उनके साथ दिख रहे हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने जो कैप्शन दिया है, वो लोगों को काफी मजेदार लग रहा है.
एक्ट्रेस की पोस्ट (Kareena Kapoor Khan latest post) में देखा जा सकता है कि वो चेयर पर बैठी हैं और फोन देख रही हैं. जबकि विजय उनके पीछे खड़े हैं. एक बार को तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि विजय पीछे से करीना (Kareena Kapoor Khan Vijay Varma) के फोन में देख रहे हैं. इसी वजह से करीना ने भी अपने कैप्शन में लिखा है, 'अच्छा, विजय तुम मेरे मैसेज पढ़ने की कोशिश कर रहे हो'. जिस पर रिएक्शन देते हुए विजय ने लिखा है, 'हां, उनमें ज्यादातर नवाब साहब और नैनी के हैं.' उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि करीना और विजय वर्मा एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बीते दिनों करीना ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं कई कारणों से इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. यह मेरी स्ट्रीमिंग डेब्यू फिल्म होगी. साथ ही इससे मेरे दूसरे बच्चे के बाद एक्टिंग की शुरुआत होगी. फिल्म एक बुक 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' (The Devotion of Suspect X) पर आधारित है, जो वैश्विक स्तर पर बेस्ट सेलर रही है. इस फिल्म में आपको मर्डर, मिस्ट्री, थ्रिल और बहुत कुछ देखने को मिलेगा.” आपको बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने किया है. जबकि निर्माता जय शेवकरमणि, अक्षय पुरी और थॉमस किम हैं.