Advertisment

करीना और सैफ के बेटे तैमूर की फोटो हुई वायरल, आप भी देखें सैफीना के बेटे की पहली तस्वीर

करीना और सैफ के बेटे की पहली तस्वीर सामने आयी है। तैमूर की शक्ल कपूर खानदान से बहुत मिलती है। नीली नीली आंखे, हल्के भूरे बाल करीना के बचपन की याद दिला रहा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
करीना और सैफ के बेटे तैमूर की फोटो हुई वायरल, आप भी देखें सैफीना के बेटे की पहली तस्वीर
Advertisment

करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के बाद से ही स्टार बन गया। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ तैमूर के ही चर्चे होने लगे। हर कोई पटौदी खानदान के इस नये चिराग की एक झलक पाने को बेताब दिखा। तैमूर के जन्म के बाद करीना और उनके बेटे की तस्वीर वायरल हुई, जिसे फेक फोटो करार दिया और अब तैमूर की एक और फोटो वायरल हुई है जिसे सैफ ने खुद तैमूर की तस्वीर बताया है।

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर करीना कपूर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। तैमूर की यह तस्वीर पिछले दिनों सैफ अली खान के व्हाट्सऐप अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर पर लगाई थी। जिसे किसी ने इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया। हालांकि सैफ ने एक वेबसाइट से इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि तैमूर की ही है।

यह भी पढ़ें- तैमूर की मम्मी करीना कपूर 1 महीने में ऐसे हुईं स्लिम-ट्रिम, देखें तस्वीरें

 

My Taimur Ali Khan ❤️😍🔥 Okay I'm speechless….We are literally falling short of words to describe this heavenly beauty in the form of Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan’s little bundle of joy, Taimur Ali Khan. I mean, no seriously! Just look at him – Those grey eyes, that blonde hair and that ‘Bebo-like’ pout – can there be anything more gorgeous than him? Turns out Saif has kept this godly photo as his display picture on Whatsapp and that’s how it has made its way to the internet. Well, dunno about you but we are certainly going to get the most beautiful dream tonight, after having seen this adorable glimpse of Taimur Ali Khan. Whatta stunning looking baby… • {#bebo #taimur #taimuralikhan #taimuralikhanpataudi #saifalikhan #saifeena #kareena #kapoor #khan #kareenakapoor #kareenakapoorkhan }

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on Feb 12, 2017 at 8:06am PST

तैमूर की एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे सो क्यूट। तैमूर की शक्ल कपूर खानदान से बहुत मिलती है। नीली नीली आंखे, हल्के भूरे बाल करीना के बचपन की याद दिला रहा है।

यह भी पढ़ें-शाहरुख खान के फैंस के लिए अच्छी खबर, फिर से देख सकेंगे टीवी सीरियल 'सर्कस'

करीना ने हाल ही में अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा था, 'मेरा बच्चा इस धरती का सबसे आकर्षक बच्चा है। मैं इसे कॉम्पलिमेंट के रूप में लेती हूं क्योंकि इसका होठ बहुत शानदार है।' वहीं पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने भी करीना से तैमूर के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक खूबसूरत लम्हा है और यह सच में तैमूर बहुत ही खूबसूरत बच्चा है।'

पिछले दिनों करीना और सैफ के बेटे के नाम को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जन्म लेते ही उनका बेटा सोशल मीडिया में कंट्रोवर्सी का कारण बन जाएगा। सैफ-करीना के बेटे का नाम जैसे ही सोशल मीडिया पर अनाउंस किया, वैसे ही उसके नाम को लेकर लोगों ने नेगटिव कमेंट और पोस्ट करने शुरू कर दिए थे। जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ

Source : News Nation Bureau

Taimur Ali Khan kareena kapoor khan Saif Ali Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment