Kareena Kapoor Birthday: स्टारडम में मम्मी करीना कपूर से आगे रहता है बेटा तैमूर, हर फोटो हो जाती है वायरल
20 दिसंबर 2016 को करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया, और उसका नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर 'तैमूर' नाम को लेकर बहस होने लगी थी.
Kareena Kapoor Birthday (करीना कपूर और तैमूर अली खान)
21 सिंतबर 1980 को मुंबई में जन्मीं करीना कपूर का आज 38वां जन्मदिन है. बॅालीवुड की 'बेबो' करीना भले ही एक बच्चे की मां की बन चुकी है लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के सामने अधिकतर अभिनेत्रियां फीकी लगती है. प्रेंगनेंसी के बाद भी उन्होंने अपने फीगर को मेंटेन रखा हुआ है. प्रेग्नेंसी के समय भी करीना काफी एक्टिव थीं और हर जगह अपने ग्लैमरस लुक से सभी को चौंका देती थी.उनके फैशन सेंस और स्टाईल आज भी सुर्खियों में रहता है. हालांकि करीना से ज्यादा अब उनके बेटे तैमूर अली खान की चर्चा अधिक होती है.
Advertisment
तैमूर बॉलीवुड एक ऐसे स्टार किड हैं, जो हमेशा सुर्खियो में रहते हैं। उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. हर कोई उनके क्यूटनेस का दिवाना बना हुआ है.
20 दिसंबर 2016 को करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया, और उसका नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर 'तैमूर' नाम को लेकर बहस होने लगी थी.
लोगों ने 'तैमूर' नाम की तुलना तुर्की शासक से की थी, लेकिन सैफ ने एक बयान में कहा कि उनके बेटे का नाम शासक के नाम पर नहीं रखा गया है. वह तैमूर लंग था और बेटे का नाम तैमूर है, जिसका मतलब लोहा होता है.
बता दे साल 2007 के आसपास करीना की सैफ अली खान से फिल्म 'ओमकारा' के सेट पर नजदीकियां बढ़ीं थी. जिसके बाद कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को उन्होंने शादी कर ली थी.