हैप्पी वाला बर्थडे बेबो

शाहिद के प्यार में करीना इस कदर डूबी कि वो कुछ भी करने को थीं तैयार

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
re

Kareena Kapoor( Photo Credit : News Nation)

बॉलीवुड की फेम करीना कपूर इस साल 41 की पूरी हो चुकी है..आज बेबो का बर्थडे हैं .. रणधीर कपूर की लाडली को कौन नही जानता है. उनका नाम अब किसी शख्स का मोहताज नही.बेबो 'कपूर' खानदान से संबंध रखती हैं.. और कपूर खानदान का इंडस्ट्री से बहुत गहरा संबध है.वो फिल्मों का सालों से हिस्सा रहे हैं..मां बबीता और पापा रणधीर फिल्मों में काफी फेमस रहें है...साथ बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी एक सफल एक्ट्रेस रही. उन्होंने ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई ..एक वक्त था जब करिश्मा के करिश्मा से हर कोई वाकिब था. बेबो को फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल नही करना पड़ा. लेकिन उन्होंने एक सफल अदाकारा बनने के लिए बहुत मेहनत की है..और आज अपनी  मेहनत के दम  से अपनी एक अहम पहचान बनाई है.. बेबो को बॉलीवुड की मीन गर्ल भी कहा जााता है.. वो अपने बेबाक अंदाज के चलते किसी को भी कुछ भी बिना डरे बोल देती है.. बोलना से वो जरा सा कतराती नहीं. इन सब वजह से वो कई बार कंट्रोवर्सी में भी आ जाती हैं. इन सबके अलावा वो इंडस्ट्री की ट्रेंड सेटर भी रह चुकी हैं .बतादें बेबो काफी ज्यादा बोल्ड है इसी के चलते उन्होंने  बेबी बंप के साथ रैंप वॉक भी किया था..वो भी तब जब सभी एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को छिपाया करती थी .उस टाइम में बेबो अपने बोल्ड अंदाज के चलते उभर कर आई. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में जीरो फीगर का चलन भी इन्ही की देन है . जिससे सभी एक्ट्रेस जीरो फीगर को लेकर काफी कान्सेस हो गई थी. बेबो के बर्थडे पर हम आपको

Advertisment

यह भी जानें -

बतादें कि मुंबई के जमनाबाई स्कूल से उन्होंने पढ़ाई पूरी की.. साथ ही उन्होंने  बी कॉम की पढ़ाई मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कम्पलीट की...वो शुरूआती दौर में  फिल्मों में नहीं आना चाहती थी ..ना ही उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम करने में कोई दिल चस्पी थी ..बेबो के करियर की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है थी' लेकिन कुछ कारणों की वजह से वो फिल्म से बाहर निकल गई थीं.. जिसके बाद उनका रोल अमीषा पटेल ने निभाया था..जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बेबो ने अपने करियर की शुरूआत की.चमेली  फिल्म के लिए एक्ट्रेस को ' उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर का स्पेशल परफॉर्मेस अवॉर्ड मिला भी मिला था.. शुरूआती दौर में वो एक्सट्रा एक्सप्रेशन के लिए काफी ज्यादा ट्रोल की जाती थी.. , जिसपर उन्होंने कम समय में ही सुधार कर लिया था. बेबो ने अपने ओवर एक्सप्रेशन पर बहुत वर्क किया था.और आज वो एक सफल एक्ट्रेस है.वो जितना अपनी एक्टिंग के लिए फेमस थी. उतना ही वो अपने अफेयर के लिए भी जानी जाती थी. जिसकी वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रही .उनका नाम एक समय  शाहिद  कपूर के साथ जुड़ा था . दोनों रिलेशन में भी थे ..इनकी लव स्टोरी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती थी.बेबो ने एक बार यह शाहिद के लिए यह तक कह डाला था .वो उनके लिए किसी को भी मार सकती है .. उनके इस प्यार को देखकर सभी को लगता था कि वो शादी करेंगे .लेकिन होनी को तो कुछ और मंजूर था ..दोनों  किसी कारण से अलग हो गए थें.. और आज करीना कपूर सैफ अली खान की हम सफर है.. साथ ही बेबो अपने बच्चों के नाम को लेकर भी सुर्खियों में बनी थी.बेबो सोशलमीडिया पर भी बहुत एक्टिव है अक्सर वो एक से बढ़कर एक बेहतरीन पोस्ट कर अपने फैंस का ध्यान खींचती है.. WELL हम बेबो से आज बस इतना ही कहना चाहेंगे हैप्पी वाला बर्थडे बेबो....

  • HIGHLIGHTS
  • फेम करीना कपूर इस साल 41 की पूरी हो चुकी है
  • हैप्पी वाला बर्थडे बेबो
  • आज बेबो का बर्थडे हैं
birthday happy kareena kapoor birthday Saif Ali Khan sahid kapoor
      
Advertisment