Kareena kapoor birthday: इन फिल्मों में करीना ने बोल्ड से लेकर चुलबुली लड़की का निभाया था किरदार

आज हम करीना के उन फिल्मों और किरदारों की बात करेंगे जिसनें उन्हें फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई.

आज हम करीना के उन फिल्मों और किरदारों की बात करेंगे जिसनें उन्हें फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Kareena kapoor birthday: इन फिल्मों में करीना ने बोल्ड से लेकर चुलबुली लड़की का निभाया था किरदार

Kareena kapoor birthday

आज बॅालीवुड की सबसे हॅाट मॅाम करीना कपूर खान अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. उनका ड्रेसिंग सेंस और ग्लैमरस अंदाज हमेशा खबर की सुर्खियों में बना रहता है. तैमूर की मम्मी बन चुकी करीना की खूबसूरती में अब भी कोई कमी नहीं आई है अपने स्टाईल से वो कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती है. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से फिल्मों में एक बार फिर वापसी की है. आज हम करीना के उन फिल्मों और किरदारों की बात करेंगे जिसनें उन्हें फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई. 

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Kareena Kapoor Movies Saif Ali Khan kareena kapoor birthday kareena kapoor khan
Advertisment