/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/04/kareena1-555-050419025638-730x454-67.jpg)
सैफ और करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अक्सर अपने क्युटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. किसी फेमस स्टार की तरह ही तैमूर को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में तैमूर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल, करीना (Kareena Kapoor Khan) अपने लाडले तैमूर को स्कूल लेने पहुंची थीं. जहां तैमूर अपनी मां के गोद में नजर आए. खास बात ये है कि तैमूर ने इस दौरान अपने हाथों में चांद-तारों को पकड़ा हुआ था. जो कि फोटो को खास बनाती है. वायरल हो रही इस फोटो में करीना ने डेनिम की ड्रेस पहनी थी तो तैमूर व्हाइट नाइट सूट पहने हाथों में चांद तारे लिए हुए दिखे.
View this post on Instagram#kareenakapoorkhan with #taimuralikhan snapped at playschool
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
बता दें कि करीना जल्द ही इरफान खान ((Irrfan Khan) की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी. फिल्म में करीना पुलिस के रोल में निभाने वाली हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में तैमूर कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्म के लिए तैमूर 10 करोड़ फीस भी लेने वाले हैं.