Advertisment

मेघना गुलज़ार की फ़िल्म में करीना कपूर और आयुष्मान खुराना दिखेंगे साथ, सच्ची घटना पर आधारित होगी कहानी

मेघना गुलज़ार इस साल के अंत तक अपनी अगली फ़िल्म शुरू करने की योजना बना रही हैं. इस दमदार ड्रामा में करीना कपूर और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Kareena Kapoor and Ayushmann Khurrana

Kareena Kapoor and Ayushmann Khurrana ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

रियलिस्टिक कहानी पर आधारित फिल्मों के लिए जानी जाने वाली डायरेक्टर मेघना गुलज़ार अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं. इस दमदार ड्रामा में करीना कपूर और आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे. सैम बहादुर जैसी एक यादगार बायोपिक देने के महीनों बाद, मेघना गुलज़ार अब एक और रियलिस्टिक घटना पर आधारित फ़िल्म का निर्देशन करना चाहती हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेघना जल्द ही साल 2019 में हुए सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म की तैयारी कर रही हैं. जिसमें करीना कपूर और आयुष्मान खुराना होंगे.

मेघना गुलज़ार की फिल्म में दिखेंगे करीना कपूर और आयुष्मान खुराना

जानकारी के अनुसार, मेघना गुलज़ार की अगली फ़िल्म 2019 के हैदराबाद की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक 26 वर्षीय पशु चिकित्सक की हत्या करने के चार आरोपियों को पकड़ा गया और जेल में डाल दिया गया. बाद में उन्हें रेकी के लिए ले जाते समय पुलिस ने किसी गोली मार दी थी. साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि मुठभेड़ का मंचन किया गया था. जिसमें आरोपी भाग रहे थे. मजबूरन पुलिस को गोली चलानी पड़ गई.

स्टोरी से बहुत इम्प्रेस हुईं मेघना गुलज़ार

बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर ने पिछले कई सालों तक इस घटना पर रिसर्च किया, और अब फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे है, जिसमें उन्होंने करीना कपूर खान और आयुष्मान खूराना को लीड रोल रखने की प्लानिंग की है. मेघना 2024 के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहती हैं. यह 2025 में सिनेमाघरों में आएगी. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक्टर फिल्म करने के लिए सहमत हो गए हैं, लेकिन एक सप्ताह के भीतर पेपर वर्क किया जाएगा. यह दमदार ड्रामा आयुष्मान और करीना की पहली साथ में काम करने वाली फिल्म होगी. 

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor करीना कपूर और आयुष्मान खुराना मेघना गुलज़ार फ़िल्म hyderabad rape case film Meghna Gulzar films Meghna Gulzar hyderabad rape case Kareena Kapoor and Ayushmann Khurrana
Advertisment
Advertisment
Advertisment