Advertisment

Divorce : Karanvir Bohra- Poonam Pandey के इस वीडियो के बाद हो गई एक्टर के तलाक की 'भविष्यवाणी'

टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां से उनकी कोई-न-कोई तस्वीर आए दिन वायरल होती ही रहती है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
karanvir bohra poonam pandey

Karanvir Bohra and Poonam Pandey viral video( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां से उनकी कोई-न-कोई तस्वीर आए दिन वायरल होती ही रहती है. लेकिन इस बीच हाल ही में पूनम पांडे (Poonam Pandey) के साथ उनकी एक वीडियो सामने आयी है. जिसे देखकर लोगों ने करण के तलाक की भविष्यवाणी (Karanvir Bohra divorce) कर डाली है. साथ ही लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जिस बारे में आज हम बात करने वाले हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि करण और पूनम (Karanvir Bohra Poonam Pandey) एक-दूसरे की आंखों में आंखें (Karanvir Bohra Poonam Pandey romance) डाले दिख रहे हैं. जिसके बाद दोनों एक साथ पोज करने लगते हैं. फिर पूनम पांडे का पोज देख करण उनका मजाक उड़ाते हैं. इस दौरान पूनम काफी बोल्ड क्रॉप टॉप और जीन्स में नजर आती हैं. जबकि करणवीर जीन्स और टी-शर्ट में कैजुअल लुक लिए दिखाई दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि दोनों की ये वीडियो उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो (Karanvir Bohra Poonam Pandey music video) 'तेरे जिस्म' के पोस्टर (Tere Jism poster release) रिलीज से सामने आयी हैं. जिसमें उनके साथ शिवम शर्मा भी लीड रोल में रहेंगे. दर्शकों को उनकी इस म्यूजिक वीडियो का तो इंतजार है. लेकिन दोनों को यूं पैप्स के सामने रोमांस करना फैंस को रास नहीं आ रहा है. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट कर डाले हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, 'घर जाओ तब पता लगेगा.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अब इसका नंबर है डिवोर्स का.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये फिर आ गया इसके साथ. अपना तलाक खुद ही कंफर्म कर रहा है.' इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब दोनों की ऐसी कोई वीडियो वायरल (Karanvir Bohra Poonam Pandey viral video) हुई हो. इससे पहले बीते दिनों दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था. जहां करण ने अचानक पूनम को अपनी गोद में उठा लिया था. इस दौरान भी करण को ऐसा करने के लिए खूब ट्रोल किया गया था. लेकिन इस बार भी पूनम के साथ करण का रोमांटिक अंदाज देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • करणवीर बोहरा- पूनम पांडे 'तेरे जिस्म' के पोस्टर रिलीज पर हुए स्पॉट
  • दोनों पैप्स के सामने हुए रोमांटिक
  • नेटिजन्स ने कर दी एक्टर के तलाक की भविष्यवाणी

Source : News Nation Bureau

Poonam Pandey instagram tere jism se poster shivam sharma poonam-pandey Karanvir bohra tere jism se
Advertisment
Advertisment
Advertisment