Advertisment

'पद्मावत' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हुई करणी सेना, खारिज की याचिका

'श्री राजपूत करणी सेना' ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को प्रतिबंधित करने की मांग खारिज करने से उन्हें निराशा हुई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'पद्मावत' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हुई करणी सेना, खारिज की याचिका

'पद्मावत' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हुई करणी सेना

Advertisment

'श्री राजपूत करणी सेना' ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को प्रतिबंधित करने की मांग खारिज करने से उन्हें निराशा हुई है।

संगठन की चित्तौड़गढ़ इकाई के अध्यक्ष ने दावा किया कि 'जौहर' करने के लिए पंजीकरण करा चुकीं 1900 से भी ज्यादा महिलाएं तैयार बैठी हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की याचिका खारिज करने का फैसला करने के बाद संगठन के अगुआ लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, 'मुझे यह जानकर दु:ख हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने जन भावनाओं का सम्मान नहीं किया है।'

उन्होंने कहा, 'अब हम जनता की अदालत में खड़े हैं और हमें विश्वास है कि फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करने में वह हमारा समर्थन करेगी।'

उन्होंने कहा कि वे मात्र इतना चाहते थे कि नौ इतिहासकारों को फिल्म दिखाई जाए। फिल्मकारों ने मात्र तीन इतिहासकारों को फिल्म दिखाई थी।

और पढ़ेंः पद्मावत विवाद: योगी से मिलने के बाद फिल्म देखने को तैयार करणी सेना

इस दौरान संगठन की चित्तौड़गढ़ इकाई के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि रानी पद्मावती के शहर के लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से निराश हैं।

उन्होंने कहा, 'हम चाहें तो हिसंक रास्ता अपनाकर लोगों और पर्यटकों को परेशान कर सकते हैं, लेकिन हमारी महिलाओं ने बिना किसी को परेशान किए 'जौहर' करने का निर्णय लिया है।'

उन्होंने दावा किया कि 'जौहर' के स्थान पर लकड़ियां जमा कर दी गई हैं और 'जौहर' के लिए 1908 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है।

प्रशासनिक अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं या बात करने से बच रहे हैं।

'पद्मावत' गुरुवार को रिलीज हो रही है। करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

और पढ़ेंः 'पद्मावत' विवाद: MP और राजस्थान सरकार को SC ने लगाई फटकार कहा, रिलीज करें फिल्म

Source : IANS

padmavati padmaavat row Supreme Court rajasthan Karni Sena madhya-pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment