Advertisment

Bipasha Basu की प्रेग्नेंसी पर Karan Singh Grover ने जाहिर की अपनी फीलिंग्स

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के चलते चर्चा में हैं. लेकिन आज हम इस बारे में बात नहीं करेंगे. बल्कि आपको उस पोस्ट के बारे में बताएंगे. जिसमें करण सिंह ग्रोवर ने अपनी फीलिंग्स जाहिर की हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bipasha

करण सिंह ग्रोवर ने किया ऐसा पोस्ट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के चलते चर्चा में हैं. अक्सर उनके फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहीं हैं. साथ ही लोग उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इस बीच हाल ही में उनके पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपनी भावनाओं का व्यक्त किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि बिपाशा की प्रेग्नेंसी (Bipasha Basu pregnancy) के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं. जिस बारे में जानकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial)

करण (Karan Singh Grover on Bipasha Basu pregnancy) ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Karan Singh Grover instagram page) के जरिए बताया. जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ के साथ मेटरनिटी फोटोशूट (Karan Singh Grover Bipasha Basu maternity photoshoot) करवाया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह असंख्य भावनाओं का मेल है. सबकुछ नया, लेकिन किसी तरह परिचित...ऐसा परिचि, जैसे मैंने पहले ऐसा किया है, लेकिन इससे भी अधिक मैंने इसे अपने सबसे कीमती, सबसे खूबसूरत सपने में महसूस किया है, जैसे लगभग मेरे डीएनए में है. एक भावना इतनी तीव्र है, जिसे मैं बाहर नहीं लेकर आया. क्योंकि मुझे डर था कि मैं कुछ कर बैठूंगा.'

उन्होंने (Karan Singh Grover instagram post) आगे कहा, 'जब हमें पता चला कि हम प्रेग्नेंट हैं और हमें एक नन्हा बच्चा मिलने वाला है...हमारा एक छोटा सा वर्जन, एक नन्हा नन्हा बंदर, जिसका मुझे डर था, वह हो गया. मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि भावना इतनी तीव्र होगी, मैं इसे पूरी तरह से समझ नहीं पाया और निश्चित रूप से ऐसा कुछ नहीं था, जिसे मैं कंट्रोल कर सकता था. तब से हर मिनट ठीक वैसा ही अहसास हो रहा है. सफर में हर एक कदम पर वो महसूस हो रहा है, जो एक औरत इस दौरान करती है. अनंत, अनकही, अव्यक्त और कभी-कभी किसी का ध्यान न आने वाली कठिनाइयां...यह सिर्फ मेरे लिए सबसे सही व्याख्या है कि बिना शर्त प्यार क्या है, भगवान क्या है, निर्माता क्या है. मैं इन महीनों की उथल-पुथल के बीच खुद को यह सोचकर पकड़ लेता हूं कि हम सब इस बारे में हर समय बात कैसे नहीं करते हैं? मैं खुद को लगातार बदल रहा हूं, लगातार यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि चीजों को कैसे बेहतर बनाया जाए और खुद को बेहतर कैसे बनाया जाए. मैं इस सफर का साक्षी बनने के लिए कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. मैं इसे अपने हर दिन का हिस्सा बना रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं बस जो महसूस कर रहा था, उसे शब्दों के जरिए जाहिर करने की कोशिश कर रहा था.' उनकी इस पोस्ट पर अन्य लोगों ने तो प्रतिक्रिया दी ही है. इसके साथ ही बिपाशा (Bipasha on Karan Singh Grover post) ने ढेर सारे हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं. 

Bipasha Basu pregnancy pics Bipasha Basu pregnancy Bipasha Basu Bipasha Basu pregnant Bipasha Basu karan singh grover
Advertisment
Advertisment
Advertisment