क्या खत्म हो गया करण जौहर और कंगना रनौत के बीच 'नेपोटिज्म' विवाद!

'नेपोटिज्म' पर छिड़ी कंगना रानौत और करण जौहर के बीच की जंग लगता है अब खत्म होने को है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
क्या खत्म हो गया करण जौहर और कंगना रनौत के बीच 'नेपोटिज्म' विवाद!

कंगना रनौत और करण जौहर (फाइल फोटो)

'नेपोटिज्म' पर छिड़ी कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की जंग अब खत्म होती नजर आ रही है।

Advertisment

13 जनवरी से स्टार प्लस पर 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' शो शुरू होने वाला है।

इस शो में निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी जज के तौर पर नजर आने वाले हैं। करण ने बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट के कंगना रनौत के आने सवाल पर उन्होंने कहा कि वह खुश होंगे।

दरअसल जब करण जौहर से पूछा गया था कि अगर कंगना रनौत को इस शो में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट बुलाया जाता है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है। हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।'

बता दें कि पिछले साल दोनों ही सेलीब्रिटीज के बीच 'नेपोटिज्म' को लेकर चली तीखी बहस सुर्खियों में रही।

इसे भी पढ़ें:  बिपाशा ने 'अजनबी' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, इस बाहुबली स्टार से भी जुड़ चुका है नाम

'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' शो की टैगलाइन 'ना खानदान ना सिफारिश' पर सवाल उठाते हुए करण से पूछा गया कि क्या वो इसके जरिए 'नेपोटिज्म' विवाद का जवाब दे रहे हैं? इस सवाल के जवाब में करण ने कहा, ' मैं नहीं समझता कि ये टैगलाइन मेरे किसी भी पक्ष का जवाब है। कई लोग इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होना चाहते है लेकिन अच्छा प्लैटफार्म नहीं मिल पाता है। हम उस टैलेंट को ये प्लैटफार्म दे रहे हैं।'

फिलहाल इस टैलेंट हंटिग शो की पहली सेलीब्रिटी गेस्ट प्रियंका चोपड़ा होने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' को मिली नई रिलीज डेट, अक्षय कुमार की 'पैडमैन' से होगी भिड़ंत

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut nepotism karan-johar
      
Advertisment