Sidhu Moose Wala की मौत पर फूटा करण कुंद्रा का गुस्सा, बोले- ये अफगानिस्तान नहीं है...

सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाब की सरकार से सवाल करते दिख रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kkundrra

Sidhu Moose Wala की मौत पर फूटा करण कुंद्रा का गुस्सा( Photo Credit : फोटो- @kkundrra Instagram)

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत से झटका लगा है. लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर पर बात करते हुए एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने कई सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पर करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाब की सरकार से सवाल करते दिख रहे हैं. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) पूछ रहे हैं कि इस तरह के हथियार लोगों के पास आ कहां से रहे हैं ये अफगानिस्तान नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने सिद्धू मूसेवाला को ऐसे किया याद, बोले- 'एक और मां का बेटा चला गया'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) कह रहे हैं, 'सिर्फ ट्वीट करने से यह मामला नहीं सुलझाया जा सकता. अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए हम सिर्फ ट्वीट ही कर सकते हैं, बाकी तो कुछ नहीं कर सकते है. आज एक मां ने अपना बेटा खोया है. ऐसे हालात में मैंने कुछ वीडियोज देखें, जो काफी डिस्टर्ब करने वाले थे. महज 27-28 उम्र होगी, इतनी छोटी उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सवाल यह है कि पंजाब में दिन दहाड़े क्या हो रहा है.. कौन हैं, किस के पास यह गन्स आती हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में यह इजाजत नहीं है कि कोई भी इस तरह से गन चलाए. मुझे माफ कीजिए लेकिन यह अफगानिस्तान नहीं है. जहा आप इस तरह से घूम सकते हैं. यह वो पंजाब नहीं है, जो मुझे याद है.'

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत पर दुनियाभर से रिएक्शन आ रहे हैं और लोग सिंगर की मौत पर सवाल उठा रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है.

Punjabi singer sidhu moose wala Karan Kundrra Karan Kundrra video Karan Kundrra on sidhu moose wala sidhu moose wala murder case updates sidhu moose wala murder case
      
Advertisment