करण कुंद्रा ने किया तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज, बदले में तेजा ने किया किस

शो के दौरान करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हाथ में गुलाब लेकर तेजस्वी से अपने दिल बात कह देते हैं.

शो के दौरान करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हाथ में गुलाब लेकर तेजस्वी से अपने दिल बात कह देते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Karan Kundrra And Tejasswi Prakash

Karan Kundrra And Tejasswi Prakash ( Photo Credit : Instaid@TejasswiPrakash )

 बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अक्सर सुर्खियों की वजह बना रहता है. अक्सर शो (Bigg Boss 15) में लड़ाई - झगड़ा देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार शो (Bigg Boss 15)  में इस लड़ाई- झगड़े से हटकर कुछ हुआ है. दरअसल, शो (Bigg Boss 15) की चर्चित जोड़ी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने इश्क का इजहार कर दिया है. दोनों के प्यार की चर्चा खूब हो रही है. शो में क्रिसमस (Christmas) के दौरान करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने तेजस्वी (Tejasswi Prakash) से अपने दिल की बात कर दी है. वहीं तेजा (Tejasswi Prakash) इस दौरान बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने झट से करण  (Karan Kundrra) को किस कर दिया. हालांकि पिछला हफ्ता दोनों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. टास्क के दौरान तेजस्वी और करण ही एक दूसरे पर खूब बरसते दिखाई दिए थे और खूब आंसू भी बहाए. 

Advertisment
View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी जानें -  विराट कोहली के प्यार से पहले रणवीर सिंह के प्यार में गिरफ्तार थी अनुष्का शर्मा,अलग होने की थी ये वजह

आपको बतादें, क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान नोरा फतेही और गुरु रंधावा पहुंचे थे. घर के सदस्य बीती पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरुआत कर रहे थे. इसी बीच करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हाथ में गुलाब लेकर तेजस्वी से अपने दिल बात कह डालते हैं. आखिर में करण घुटनों पर बैठकर तेजस्वी को गुलाब देते हैं और वो उन्हें किस करती हैं

INDIA Karan Kundrra bollywood latest news Tejasswi Prakash news nation bollywood bigg boss 15 Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Love story
Advertisment