/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/14/deepveernew1-52.jpg)
दीपिका और रणवीर (फाइल फोटो)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फाइनली एक-दूसरे के हो गए। दोनों ने इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज से शादी की। जैसे ही बॉलीवुड के इस खूबसूरत जोड़े ने सात फेरे लिए, वैसे ही फिल्ममेकर करण जौहर ने सबसे पहले न्यूली मैरिड कपल को बधाई दी। दोनों 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों से शादी करेंगे।
दीपिका और रणवीर के वेडिंग वेन्यू की बात करें तो विला को सफेद फूलों से सजाया गया। खबरों की मानें तो कल लाल फूलों से सजावट होगी। वहीं, विला के अंदर और बाहर सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम हैं।
ये भी पढ़ें: #DeepVeer की शादी में सफेद फूलों से हुई सजावट, नहीं देखी होंगी आपने वेडिंग वेन्यू की ये तस्वीरें
करण जौहर ने 'दीपवीर' को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'स्टनिंग... गॉर्जियस और खूबसूरत कपल। नजर उतार लो। दीपिका और रणवीर को बधाई हो। दोनों को ढेर सारा प्यार। आजीवन प्यार और खूब सारी खुशियां...।'
Such a stunning gorgeous and beautiful couple!!!! Nazar utar lo! @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Badhai ho !!! Love you both!!! Here’s to a lifetime of love and joy!❤️❤️❤️❤️❤️
— Karan Johar (@karanjohar) November 14, 2018
एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी दीपवीर को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'रणवीर और दीपिका को ढेरों बधाईयां!! आप साथ में जो भी सफर तय करो, वो आनंदमयी हो।'
Huge congratulations @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Here’s to the blissful ever after of every step you walk together... 🤵🏻♥️👰🏻
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) November 14, 2018
इटली में शादी के बाद रणवीर-दीपिका बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। मुंबई में 28 नवंबर को होटल ग्रैंड हयात में रात 8 बजे पार्टी होगी। वहीं, बेंगलुरु में 21 नवंबर को होने वाली पार्टी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।
Source : News Nation Bureau