/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/17/40-karr.jpg)
फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि स्कूल के दिनों में उन्हें 'पैंसी' कहा जाता था, लेकिन शिक्षकों ने उन्हें दुनिया का सामना करने का साहस दिया।
करण ने स्टार प्लस के 'इंडिया नेक्स सुपरस्टार' के आगामी एपिसोड के दौरान कहा, 'मुझे 'पैंसी' कहा जाता था। यह शब्द आमतौर पर ऐसे लड़कों को बोला जाता है, जो लड़कियों की तरह बोलते और चलते हैं।'
बयान के मुताबिक, करण ने शो में एक प्रतियोगी द्वारा 'पैंसी' शख्स पर प्रस्तुति देने के बाद इस बात का खुलासा किया।
करण ने भावुक होकर कहा, 'इस परफोर्मेस से मुझे मेरा बचपन याद आ गया।'
उन्होंने कहा, 'मैं लड़कियों के गीतों पर नृत्य करता था और मेरे दोस्त मजाक उड़ाते थे। मैंने 13 साल की उम्र में एक शिक्षक से इस बारे में बात की और उन्होंने कहा, तुम अपने बातचीत करने का लहजा क्यों नहीं बदलते। तुम ठीक हो। इसके बाद मैंने दुनिया का सामना करने के लिए साहस जुटाया।'
उन्होंने कहा, 'आज अगर मैं अब भी वैसे बात करता तो मैं इसे नहीं बदलूंगा, यहां तक की अगर मेरा कोई बच्चा इस तरह चले या बात करे तो मैं उसे बदलना नहीं चाहूंगा।'
करण फिलहाल केसरी, ब्रह्मशास्त्र, शिद्दत, और स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 बनाने में बिजी है।
इसे भी पढ़ें: TV एक्टर करण पटेल ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया
Source : IANS