Advertisment

रूही और यश हिंदी फिल्मों के गाने सुनते हुए हों बड़े : करण जौहर

सरोगेसी के जरिए दो बच्चों बेटी रूही और बेटे यश के पिता बने फिल्मकार करण जौहर चाहते हैं कि उनके बच्चें हिंदी फिल्म संगीत सुनें, जिसे सुनकर वह बड़े हुए थे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रूही और यश हिंदी फिल्मों के गाने सुनते हुए हों बड़े : करण जौहर

करन जौहर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisment

सरोगेसी के जरिए दो बच्चों बेटी रूही और बेटे यश के पिता बने फिल्मकार करण जौहर चाहते हैं कि उनके बच्चें हिंदी फिल्म संगीत सुनें, जिसे सुनकर वह बड़े हुए थे।

करण ने उस्ताद अमजद अली खान की किताब 'मास्टर ऑन मास्टर्स' के अनावरण के मौके पर कहा, 'मैं हिंदी फिल्म संगीत सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, मैंने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले सहित विभिन्न लोगों के संगीत को सुना। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चों के कमरे में हमेशा मेरा पसंदीदा संगीत बजता रहे, ताकि मेरे बच्चों उसे सुनें।'

और पढ़ें: 'द कपिल शर्मा' शो हफ्ते में सिर्फ एक दिन आएगा, रविवार को प्रसारित नहीं होगा शो

44 वर्षीय फिल्मकार कारन जौहर ने कहा कि उन्हें अपनी मां हीरू जौहर से प्रतिष्ठित पाश्र्व गायकों और दिवंगत रॉक गायक 'एल्विस प्रेस्ली' को सुनने की आदत पड़ी है।

उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरी मां ने मेरे पिता से इसलिए शादी की क्योंकि उन्होंने मेरी मां को एल्विस प्रेस्ली के शो पर ले जाने का वादा किया था, जो उन्होंने हनीमून के दौरान पूरा किया।'

करण बुधवार को अपने दो जुड़वां बच्चों यश और रूही को घर ले आए।

और पढ़ें: जानिए, क्यों आमिर खान दोबारा नहीं करना चाहते अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ काम?

Source : IANS

Yash ruhi Hindi karan-johar film
Advertisment
Advertisment
Advertisment