करण जौहर ने शाहरुख खान को बताया देश का बड़ा सितारा, फिल्म पठान पर भी किया खुलासा

करण जौहर (Karan Johar) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, जानकर हैरान हुए लोग.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
shah rukh khan karan johar re

Karan Johar, SHAH RUKH KHAN( Photo Credit : Social Media)

करण जौहर (Karan Johar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दोस्ती बॉलीवुड के साथ जगजाहिर है. अब करण का शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) तो लोगों को काफ पसंद आ रहा है. इसके साथ ही करण के पसंददीदा स्टार किंग खान की फिल्म पठान (Pathaan) भी जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार लंबे समय से है क्योंकि लंबे वक्त से बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म नहीं आई है. यही कारण है कि दर्शक उनकी जल्द पर्दे पर आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हाल ही में करण ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर काफी कुछ शेयर किया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  करण जौहर के शो पर रणवीर सिंह ने की अपनी सुहागरात पर खुलकर बात

दरअसल, करण (Karan Johar) से सवाल पूछा गया कि क्या आमिर खान और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उनके शो की शोभा बढ़ाएंगे, तो उनका कहना था कि ,  'ठीक है, आमिर, हां. मुझे लगता है कि शाहरुख को वास्तव में 'पठान' के समय ही आना चाहिए.

इसलिए मुझे पता है कि वह ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं, अभी किसी मीडिया का सामना नहीं कर रहे हैं और यह उनके लिए सबसे अच्छा फैसला है क्योंकि जब 'पठान' आएंगे, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है. शाहरुख खान ने लोगों को इंतजार और जितना अधिक वे इंतजार करेंगे, उतना ही वे वास्तव में प्यार के रूप में वापस देंगे, मुझे विश्वास है कि हमारे देश का सबसे बड़ा सितारा है.' करण जौहर के वर्कप्रंट की बात करें तो वो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आज़मी और धर्मेंद्र अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर काम कर रहे हैं.

Pathaan Karan Johar koffee with karan 7 Entertainment News Viral Shah Rukh Khan Entertainment News Latest director karan johar Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today filmmaker karan johar karan-johar karan johar Interview
      
Advertisment