Karan Johar And Alia Bhatt (Photo Credit: Karan And Bhatt InstaId)
मुंबई:
द कपिल शर्मा शो में जब करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) एक फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उस दौरान शो में सभी ने खूब मस्ती की थी. कपिल की टीम ने तीनों सेलेब्स हंसा- हंसा के लोटपोट कर दिया था. इसके साथ ही करण जौहर (Karan Johar) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt)को लेकर कई सारे जोरदार खुलासे किए. उसी दौरान उन्होंने आलिया भट्ट को इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)की बहन तक करार दिया था. करण की इस बात पर आलिया ने भी अजीब-सा रिएक्शन दिया था. आपको बता दें, हुआ यूं कि कपिल ने करण (Karan Johar) से शो के दौरान एक सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने (Alia Bhatt)आलिया भट्ट की तरफ इशारा करते हुए उन्हें सीरियल किसर करार दिया. यहां तक इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की बहन तक बता दिया.
यह भी जानें - बॉलीवुड में फैला हैकर्स का जाल, John Abraham से लेकर Shruti Hassan तक सब हुए शिकार
यहां तक इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की बहन तक बता दिया. उनकी इस बात को सुनने के बाद हर कोई हंसने लगा. मगर आलिया (Alia Bhatt) ने इस बात पर अलग सा रिएक्शन दिया था. और वो हंसते - हंसते अपना सिर पकड़ लेती हैं.
View this post on Instagram