/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/21/karan-ians-41.jpg)
Sridevi( Photo Credit : IANS)
बॉलीवुड आइकन और पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के फैंस फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) उनके जीवन पर लिखी किताब 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का यहां विमोचन करेंगे. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहले ही दिल्ली में सत्यार्थ नायक द्वारा लिखित किताब 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का विमोचन कर चुकी हैं.
सत्यार्थ ने कहा, "किताब के मुंबई के विमोचन के लिए उनसे बेहतर और कौन हो सकता है. करण ने किताब में पहले ही श्रीदेवी को लेकर कई इनपुट्स और यादें साझा की हैं, जिससे मेरी किताब बेहद समृद्ध हुई है. वह इस यात्रा के महत्वपूर्ण भाग रहे हैं और मुझे बेहद खुशी है कि वह मुंबई में किताब के विमोचन के लिए तैयार हो गए हैं. करण ने 15 दिसंबर को ट्वीट कर कहा था, "माई ऑल टाइम फेवरेट एक्टर.. उनकी विरासत को पूरा नहीं किया जा सकता है.
Honoured and happy to have the opportunity to pen a foreword for a book celebrating the iconic Sridevi. It was my way of paying a personal tribute to India’s first female superstar. Congratulations @BoneyKapoor, the author @SatyarthNayak and the @PenguinIndia team. pic.twitter.com/NBJAjENg9O
— Kajol (@itsKajolD) September 26, 2019
उन्होंने आगे कहा, "सत्यार्थ नायक द्वारा लिखित इस किताब में उनके जबरदस्त पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को शानदार ढंग से बताया गया है." मुंबई में 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का विमोचन 22 दिसंबर को होगा.
बता दें कि श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'थुनैवान' थी. श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'बाला भरतम', 'प्रार्थनाइ' , 'नाम नाडू' , 'बाबू' , 'भक्त कुमबारा' जैसी फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. श्रीदेवी के पिता तमिल और मां तेलगु थी. पिता पेशे से वकील थे.
उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सोल्हवां सावन' 1978 में रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें 1983 में आई मूवी 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली. यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी 2 जून 1996 को हुई थी. दोनों की दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं. पिछले साल 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई थी. उनकी मौत की खबर आते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau