करन जौहर अपनी फिल्म से अबराम को बॉलीवुड में करेंगे लांच!

करन जौहर ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम की तारीफों के पुल अभी से ही बांधने शुरू कर दिये हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
करन जौहर अपनी फिल्म से अबराम को बॉलीवुड में करेंगे लांच!

करन जौहर अबराम को बॉलीवुड में करेंगे लांच!

फिल्मेकर करन जौहर ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम की तारीफों के पुल अभी से ही बांधने शुरू कर दिये हैं।

Advertisment

करन जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गौरी खान और अबराम की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'बेहद आकर्षक अबराम में अभिनेता बनने के गुण मौजूद हैं, वह अपनी प्रतिभाशाली और खूबसूरत मां से इसे चुरा रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा जल्द छोड़ने वाली हैं अमेरिका, ट्विटर पर हुईं भावुक

करन जौहर ने 'कुछ-कुछ होता है’, 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में शाहरुख को लेकर काम किया है।

बता दें कि अबराम का सरोगेसी से 2013 में जन्म हुआ था। शाहरुख और गौरी आर्यन और सुहाना के भी माता-पिता हैं। हाल ही में करन जौहर भी सरोगेसी से जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं।

ये भी पढ़ें: सोनू निगम के ट्वीट पर सोनू सूद हुए ट्रोल, कंफ्यूजन को इस अंदाज में किया दूर

Source : News Nation Bureau

AbRam khan shahrukh khan karan-johar
      
Advertisment