New Update

स्रोत: गेटी इमेजेज
उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान से बॉलीवुड आए कलाकारों के लिए अब हालात बेहद खराब हो चुके हैं। शिवसेना ने पाक कलाकारों को भारत में बैन करने की धमकी दी है जिसके बाद पाक कलाकारों के लिए अब बी टाउन में टिकना नामुमकिन हो गया है। वहीं निर्देशक करण जौहर भी शिवशेना के कड़े विरोध को झेल रहे हैं। करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन फवाद के इस फिल्म में होने के कारण अब ये रिलीज भी लटक गया है। वहीं शिवशेना की धमकी है कि अगर फवाद के सीन्स को फिल्म से नहीं निकाला गया तो वो ये फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।
Source : News Nation Bureau