/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/25/84-tiger.jpg)
टाइगर श्रॉफ (इंस्टाग्राम)
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का नया पोस्टर आउट हुआ है। इसमें टाइगर श्रॉफ लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। इसके साथ ही मूवी की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
गौरतलब है कि करण जौहर ने साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनाई थी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Start taking notes! #SOTY2 releases on 23rd November 2018 and stay tuned because the two new leading ladies will be announced next month!🙌@karanjohar@apoorvamehta18@iTIGERSHROFF@punitdmalhotra@DharmaMovies@foxstarhindi@SOTYOfficialpic.twitter.com/29c6dAyFcN
— Dharma Productions (@DharmaMovies) January 24, 2018
ये भी पढ़ें: आज दुनिया भर में रिलीज होगी 'पद्मावत', विरोध में करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन, गुरुग्राम में स्कूल बंद
नवंबर में रिलीज होगी फिल्म
पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के नए पोस्टर में टाइगर का बागी अंदाज दिख रहा है। वह खुली शर्ट में अपने सिक्स पैक फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। यह मूवी 23 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
दिशा के साथ रोमांस करेंगे टाइगर
खबरों की मानें तो इस फिल्म में टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे भी इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
मानुषी छिल्लर की एंट्री नहीं
हाल ही में फिल्मकार करण जौहर ने उन अफवाहों का खंडन किया था, जिनमें कहा जा रहा था कि मिस वर्ल्ड (2017) मानुषी छिल्लर को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में बतौर दूसरी नायिका के तौर पर चुना गया है।
ये भी पढ़ें: शादी के दिन ज्यादा मेकअप से करें परहेज, जरूर पढ़ें ये खास टिप्स
Source : News Nation Bureau