'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के नए पोस्टर में दिखा टाइगर श्रॉफ का बागी अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

खबरों की मानें तो इस फिल्म में टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के नए पोस्टर में दिखा टाइगर श्रॉफ का बागी अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

टाइगर श्रॉफ (इंस्टाग्राम)

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का नया पोस्टर आउट हुआ है। इसमें टाइगर श्रॉफ लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। इसके साथ ही मूवी की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।

Advertisment

गौरतलब है कि करण जौहर ने साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनाई थी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें: आज दुनिया भर में रिलीज होगी 'पद्मावत', विरोध में करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन, गुरुग्राम में स्कूल बंद 

नवंबर में रिलीज होगी फिल्म

पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के नए पोस्टर में टाइगर का बागी अंदाज दिख रहा है। वह खुली शर्ट में अपने सिक्स पैक फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। यह मूवी 23 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दिशा के साथ रोमांस करेंगे टाइगर

खबरों की मानें तो इस फिल्म में टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे भी इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।

मानुषी छिल्लर की एंट्री नहीं

हाल ही में फिल्मकार करण जौहर ने उन अफवाहों का खंडन किया था, जिनमें कहा जा रहा था कि मिस वर्ल्ड (2017) मानुषी छिल्लर को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में बतौर दूसरी नायिका के तौर पर चुना गया है।

ये भी पढ़ें: शादी के दिन ज्यादा मेकअप से करें परहेज, जरूर पढ़ें ये खास टिप्स

Source : News Nation Bureau

Student Of The Year 2
      
Advertisment