
करन जौहर (फोटो: इंस्टाग्राम)
सरोगेसी के जरिए दो बच्चों बेटी रूही और बेटे यश के पिता बने फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि जिनके बच्चे समय से पहले पैदा होते हैं, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। सही देखभाल से उनका सामान्य रूप से विकास हो सकता है। करण के दोनों बच्चे समय से 10 हफ्ते पहले पैदा हुए हैं।
करण ने इस महीने की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए अपने पिता बनने की घोषणा की थी। बच्चे 'सूर्या मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल' के निदेशक भूपेंद्र अवस्थी की देखरेख में थे। फिल्मकार ने कहा कि दोनों अपने तरीके से खुशहाल और स्वस्थ बचपन जी रहे हैं। अब वह समयपूर्व पैदा हुए नवजात बच्चों की देखभाल संबंधी बातों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: करन के जुड़वा बच्चे यश और रुही की जल्द देख पायेंगे पहली तस्वीर, पापा जौहर ने किया प्रॉमिस
सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में करण ने लिखा, 'हर साल लाखों बच्चे समय पूर्व पैदा होते है.. लेकिन बच्चों का शरीर लचीला होता है। सही देखभाल के जरिए वे अन्य स्वस्थ बच्चों की तरह ही जिंदगी के अच्छे अवसर पाते हैं।'
ये भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर और अन्य अभी भी शो का हिस्सा, राजू-एहसान-सुनील पाल नहीं लेगें इनकी जगह: सूत्र
करण ने कहा कि दो महीने पहले जन्मे उनके बच्चों का वजन काफी कम था। वह कहते हैं, 'मैं बहुत दुखी हो गया..अपने बच्चों के जन्म से संबंधित जटिलताओं के बारे में जानकर मैं बहुत डर गया। मैं बस उन्हें अपने गोद में लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करना चाहता था, लेकिन उन्हें एनआईसीयू (नवजात गहन देखभाल यूनिट) में रखे जाने की जरूरत थी। उन्हें बहुत कमजोर देखना तकलीफदेह था।'
My mother and I remain eternally grateful from the bottom of our hearts for all the love and care that were given to Roohi and Yash Johar... pic.twitter.com/G18HsgTkXl
— Karan Johar (@karanjohar) March 27, 2017
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus : धर्मशाला में भारत के नाम होगी बॉर्डर गावस्कर सीरीज, महज 87 रन का फासला
Source : IANS