/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/30/karanjohar-30.jpg)
करण जौहर ने शेयर किया बेटे यश का वीडियो( Photo Credit : फोटो- @karanjohar Instagarm)
फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बेटे यश के साथ कोविड-19 (Covid 19) पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जो कहीं न कहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी जुड़ा हुआ है. करण (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे यश से बात कर रहे हैं. वीडियो में करण अपने बेटे से पूछ रहे हैं, 'यश ये कोरोना का वक्त कितना बुरा है न? तुम्हें क्या लगता है इसे कौन खत्म कर सकता है? तुम्हें क्या लगता है यह कोरोना वायरस हमारी जिंदगी से जाएगा?' इस पर यश प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, 'अमिताभ बच्चन.'
यह भी पढ़ें: इन मोबाइल एप पर देखें साल 2020 में रिलीज हुईं ये Top Movies
View this post on InstagramThere is someone who can take away the #coronavirus
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
View this post on InstagramHiroo and Roohi ❤️ #toodles #motherdaughter
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
थोड़ा रुकने के बाद करण फिर कहते हैं कि 'क्या वह बिग बी को बुलाना चाहेंगे' और वह उन्हें ऐसा करने के लिए अनुरोध करता है. वह आगे बताते हैं कि 'यश चाहता है कि यह कोरोनोवायरस खत्म हो जाएं.' करण (Karan Johar) जब कहते हैं कि वह अमिताभ बच्चन को बुलाएंगे, इस पर यश कहते हैं, 'अमिताभ बच्चन मेरे कमरे में नहीं आ रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने लोगों के सवाल का कविता से दिया जवाब, बोले- एक ने दिया और कह...
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों दोनों बच्चों यश (Yash Johar) और रूही (Roohi Johar) के साथ वक्त बिता रहे हैं. करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपने बच्चों का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau