करन जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर शेयर की है। रूही और यश के 6 महीने होने पर करण ने उनकी तस्वीर शेयर की है।
ये पहली बार है जब लोगों ने यश और रूही की पहली झलक देखी इससे पहले करन जो भी तस्वारें शेयर की किसी में भी बच्चों का चेहरा नहीं दिखा।
करन ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- आज 6 महीने के हो गए दोनों।
इसके पहले जो तस्वीर शेयर की गई ती उसमें बच्चों के केवल हाथ दिख रहे थे। आपको बता दे कि 7 फरवरी को करन सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे।