करन जौहर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करन जौहर ने पहली बार अपने जुड़वा बच्चे यश और रूही की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। आइफा अवॉर्ड में शिरकत करने गए करन जौहर जब अपने बच्चों को मिस करने लगे तब उन्होंने उनकी तस्वीर साझा की।
सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने फिल्मकार करन जौहर के जुड़वा बच्चों के नाम के पीछे एक खास बात है। करन ने रूही का नाम अपनी मां हीरू के नाम को उल्टा करके रखा हुआ है वहीं उन्होंने अपने बेटे यश का नाम अपने दिवंगत पिता के नाम पर रखा है। तस्वीर में करन रूही और यश के नन्हे हाथों को अपने हाथों में लिए दिखाई दे रहे है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने अपने बच्चों को बहुत याद किया! रूही और यश।'
I miss my babies!!!! #roohiandyash
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Jul 17, 2017 at 9:58pm PDT
रूही और यश का जन्म इस साल फरवरी में सरोगेसी की मदद से हुआ था।
और पढ़ें: वरुण धवन ने पहले उड़ाया कंगना रनौत का मजाक, अब ट्वीट कर मांगी माफी
करन जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रूही की नर्सरी को उनके करीबी दोस्त गौरी खान ने डिजाइन किया है। करन ने ट्विटर पर खूबसूरत नर्सरी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी।
My baby nursery designed by @gaurikhan with so much love and care....its my paradise!!! Love you gauri.... pic.twitter.com/2AS6OWhBtw
— Karan Johar (@karanjohar) March 31, 2017
The detailing of the baby nursery....designed with love and care by @gaurikhan
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Mar 30, 2017 at 9:59pm PDT
आईफा अवार्ड्स के दौरान परिवारवाद विवाद को बढ़ावा देने वाले बयान के कारण करन जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। परिवारवाद और कंगना पर निशाना साधने वाले तीनो एक्टर्स खुद ही सोशल मीडिया पर निशाना बन गए। यूजर्स ने तीनो की आलोचना की।
और पढ़ें: सहवाग ने भारतीय कोच के मुद्दे पर साधी चुप्पी, जवाब देने से किया इनकार
Source : News Nation Bureau