/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/16/what-jhumka-bts-video-34.jpg)
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani( Photo Credit : Social Media)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, इसने इंडस्ट्री में धूम मचाई हुई है. बता दें कि, यह फिल्म इसी महीने बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह रॉकी रंधावा और आलिया भट्ट रानी चटर्जी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'व्हाट झुमका' दिल जीत रहा है और नेटिज़न्स तब से इस जोशीले गाने पर थिरकना बंद नहीं कर पा रहे हैं. आज फिल्म निर्माता करण जौहर ने फैंस को एक बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) वीडियो दिखाया, जिसमें गाने की मेकिंग की एक झलक देखी जा सकती है.
आपको बता दें कि, हाल ही में करण जोहर ने 'व्हाट झुमका' का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जैसे-जैसे आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है,फैंस एक्साइटमेंट के साथ हर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. फैस को हाल ही में रिलीज हुआ ये गाना भी बेहद पसंद आ रहा है. यह सॉन्ग कुछ ही दिनों में रिलीज होते ही चार्टबस्टर बन गया. साथ ही अब, फिल्म मेकर करण जौहर ने एक बीटीएस वीडियो शेयर करके स्टार्स के फैंस को खुश कर दिया है. वीडियो में, फिल्म की कास्ट आलिया भट्ट और रणवीर सिंह सेट पर अपनी पॉजिटिव एनर्जी से सबका दिल जीत रहे हैं.
करण जौहर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " झुमका, ठुमका, हंसी, ब्लूपर्स और भी बहुत कुछ - सब यहीं!!! #व्हाटझुमका गाना अब रिलीज हो गया है तो हमें भी अपने मूव्स दिखाइए!!! #RockyAurRaniKiiPremKahaani, 28 जुलाई को सिनेमाघरों में."
यह भी पढ़ें - Priyanka Chopra की पोनीटेल ठीक करते दिखें निक जोनास, नेटिज़न्स किया ऐसे रिएक्ट
वीडियो में गाने के बारे में बात करते हुए रणवीर कहते हैं, 'इस बात पर सर्वसम्मत सहमति थी कि सेट पर हमारे 200, 300, 400 डांसर्स थे और हर कोई बस एक-दूसरे को बता रहा था कि यह गाना कितना धमाकेदार होने वाला है.' उन्होंने यह भी कहा कि गाने की शूटिंग करना कितना मजेदार था. आलिया ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म में झुमका मेरा पसंदीदा गाना है. करण जौहर की फिल्म में संगीत एक अन्य किरदार की तरह है और शायद सबसे महत्वपूर्ण किरदार भी है. "