Advertisment

करण जौहर ने शेयर किया बच्चों का Video, देखें घर में क्या कर रहे हैं यश और रूही

करण जौहर (Karan Johar) के इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, इसके साथ ही फैंस इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
roohi johar

यश जौहर और रूही जौहर का वीडियो( Photo Credit : फोटो- @karanjohar Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने दोनों बच्चों यश (Yash Johar) और रूही (Roohi Johar) का एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जो अब वायरल हो रहा है. दरअसल, करण जौहर अपने परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं. ऐसे में करण के दोनों बच्चे पेंटिंग कर रहे हैं जिसका वीडियो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में करण के दोनों बच्चे मस्ती से पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'Two future modern artists at work! Isolation is really tapping into their inner artistry! We are now planning to sing a song in our collective tone deaf voices! We are such a talented family.'

यह भी पढ़ें: कनिका कपूर के परिवार ने मेडिकल रिपोर्ट पर उठाया सवाल, कही ये बात

करण जौहर (Karan Johar) के इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, इसके साथ ही फैंस इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वो रविवार शाम 5 बजे कोरोना कमांडो का ताली या घंटी बजाकर शुक्रिया अदा करें. ऐसे में करण जौहर ने भी अपने परिवार के साथ इस जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में भाग लिया और ऐसे लोगों का शुक्रिया अदा किया जो इस हालात में भी काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शाहरुख खान ने Corona Virus से बचने के बताए उपाए, अलग-अलग किरदारों में आए नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण (Karan Johar) फिल्म 'तख्त' (Takht) लेकर आ रहे हैं. इस पीरियड फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उसके भाई दारा शिकोह के संबंधों पर आधारित है.

Source : News Nation Bureau

Roohi Johar corona-virus Yash Johar karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment