/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/17-aisamaukasomg.png)
An Evening In Paris Song
करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' इस समय देश-दुनिया में चारों तरफ धूम मचा रही है। साथ ही इस फिल्म के हिट होने में बड़ा योगदान फिल्म के गानों का भी है। फिल्म के साथ-साथ फिल्म के गाने सुपर हिट हैं।
करन जौहर ने अपने ट्विटर पर ऐ दिल है मुश्किल का एक ऐसा सॉन्ग पोस्ट किया जिसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया था। यह सॉन्ग 1967 में आई फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' से लिया गया है, जिसके बोल हैं 'अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा'। इस गाने में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ae Dil Hai Mushkil Review: दिल जीत ले गये रणबीर-अनुष्का..पर 20 मिनट के रोल में गजब ढ़ा गयीं ऐश्वर्या
Here's the deleted song from #ADHM! Thank you for the love, let's keep celebrating! #WithLoveFromADHMhttps://t.co/M1nrJxivwp
— Karan Johar (@karanjohar) November 4, 2016
करन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो लिंक पोस्ट किया, जो फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का डिलेटेड सॉन्ग है। पर यह मस्ती भरा गाना फिल्म से क्यों हटाया गया यह अभी सस्पेंस ही है। लंबे समय तक विवादों में घिरी रही फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस की रेस में 'शिवाय' से आगे निकली 'ऐ दिल है मुश्किल', 100 करोड़ का आंकड़ा पार
Source : News Nation Bureau