करन जौहर बोले- मैं जो हूं उस पर गर्व है, अपनी किताब 'एन अन्सूटेबल ब्वॉय' में सब कह चु​का ​हूं

बॉलीवुड में अपनी दोस्ती और रिश्तों में कड़वाहट पर करन ने कहा, 'उनका करीना से विवाद रहा। एक साल तक दोनों में बात नहीं हुई। जब मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं थी, तब करीना ने मुझे फोन किया। बाद में हमें महसूस हुआ कि ये कितना बचपना था। वो मुझसे 10 साल छोटी है।'

बॉलीवुड में अपनी दोस्ती और रिश्तों में कड़वाहट पर करन ने कहा, 'उनका करीना से विवाद रहा। एक साल तक दोनों में बात नहीं हुई। जब मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं थी, तब करीना ने मुझे फोन किया। बाद में हमें महसूस हुआ कि ये कितना बचपना था। वो मुझसे 10 साल छोटी है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
करन जौहर बोले- मैं जो हूं उस पर गर्व है,  अपनी किताब 'एन अन्सूटेबल ब्वॉय' में सब कह चु​का ​हूं

करन जौहर (फाईल फोटो)

'साहित्य आजतक' के तीसरे सत्र में शामिल करन जौहर ने शनिवार को कहा, 'मैं जो हूं उस पर मुझे गर्व है। मुझे इस बारे में जो कुछ कहना था, वो मैंने अपनी किताब 'एन अन्सूटेबल ब्वॉय' में कह दिया था। इसमें जो लिखा है वो सच है। कई लोगों का कहना है कि मैं इसमें पूरा क्यों नहीं लिखा, लेकिन ये मेरा अधिकार है कि मैं क्या लिखूं। इसे लेकर मेरी काफी ट्रोलिंग भी हुई।'

Advertisment

बॉलीवुड में अपनी दोस्ती और रिश्तों में कड़वाहट पर करन ने कहा, 'उनका करीना से विवाद रहा। एक साल तक दोनों में बात नहीं हुई। जब मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं थी, तब करीना ने मुझे फोन किया। बाद में हमें महसूस हुआ कि ये कितना बचपना था। वो मुझसे 10 साल छोटी है।'

वहीं काजोल से विवाद पर उन्होंने कहा, 'मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। हमारे बीच विवाद हुआ पर अब वो पास्ट है। हमारी बॉडिंग अलग तरह की है।'

और पढ़ें: 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बिग बॉस 11 को बताया सबसे फेक सीजन

फिल्म निर्माता ने कहा, 'शाहरुख और आदित्य चोपड़ा की वजह से मैं निर्देशक बना। जब मैंने शाहरुख के साथ काम करना शुरू किया, तब वे स्टार बन चुके थे। हर रिश्ते की तरह हमारे रिश्ते में भी उतार-चढ़ाव रहा, काम और पर्सनल रिश्ते अलग-अलग हैं। हमारे बीच बॉडिंग हमेशा रहेगी। एक भी दिन के लिए हमारे रिश्ते में कभी कड़वाहट नहीं आई।'

एलीट क्लास पर आधारित फिल्में बनाने को लेकर करन ने कहा, 'मैंने कई बार गैर पारंपरिक तरीके की फिल्में भी बनानी चाहिए, लेकिन मुझे इसका क्रेडिट नहीं मिला। मैंने 'माय नेम इज खान' बनाई, बॉम्बे टॉकीज में एक फिल्म की, लेकिन उसकी बात नहीं हुई। यदि मेरा नाम 'करन कश्यप' होता तो मुझे और क्रेडिट मिल जाता।'

फिल्म निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि फिल्म को शांति से रिलीज होने देना चाहिए।

करन ने शाहरुख खान के बेटे को बॉलीवुड का दूसरा बड़ा सुपरस्टार बताया। नेपोटिज्म पर जारी विवाद पर अपनी राय रखते हुए करण ने माना कि वह खुद इसका हिस्सा हैं।

और पढ़ें: पद्मावती: रणवीर सिंह का नया पोस्टर रिलीज, पहली बार इस अंदाज में आए नजर

Source : IANS

karan-johar
Advertisment