'कलंक' में इस किरदार में नजर आने वाली थीं श्रीदेवी, करण बोले- अच्छा हुआ नहीं किया डायरेक्ट

करण ने रविवार को मुंबई में सत्यार्थ नायक द्वारा लिखी गई किताब 'श्रीदेवी : द एक्सटर्नल स्क्रीन गॉडेस' की लॉचिंग पर अभिनेत्री के बारे में अपने विचार व्यक्त किए

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'कलंक' में इस किरदार में नजर आने वाली थीं श्रीदेवी, करण बोले- अच्छा हुआ नहीं किया डायरेक्ट

करण जौहर( Photo Credit : फोटो- Instagram)

फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) के फिल्मी करियर और उनकी लाइफ पर आधारित किताब 'श्रीदेवी : द एक्सटर्नल स्क्रीन गॉडेस' के लॉन्च के मौके पर उनसे जुड़े कई किस्से शेयर किए. फिल्मकार करण जौहर ने बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी को दुनिया का बेस्ट मिमिक कहा.

Advertisment

करण ने कहा, 'श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जो चीजों का अवलोकन गहराई से करती थीं. वह असाधारण थीं. उनके पास दूसरों के शारीरिक हाव-भाव का अवलोकन गहराई से करने की क्षमता थी. वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मिमिक थीं. वह किसी भी चीज की नकल उतार सकती थीं.'

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण की छपाक, मामला अदालत पहुंचा

View this post on Instagram

The screening of #ghoststories out on @netflix_in on the 1st of jan 2020 @zoieakhtar @anuragkashyap10 #dibakar

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण ने आगे कहा, 'वह अस्सी और नब्बे के दशक की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने देख समझ कर ही अपने काम को बेहतर ढंग से अंजाम दिया. उन्होंने उस दौर के फिल्मों के वाक्य-विन्यास का देखा और समझा और उसे अपने भीतर उतारा.' इसके साथ ही करण जौहर ने अपनी फिल्म 'कलंक' से जुड़ी बात भी शेयर की.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को मिला प्रियदर्शन का साथ, 'हंगामा 2' से करने वाली हैं वापसी

इस फिल्म में पहले बहार बेगम के रोल के लिए श्रीदेवी को साइन किया गया था. लेकिन उनके आकस्मिक निधन की वजह से एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को उस रोल के लिए फिल्म में लिया गया. लेकिन करण को इस बात की खुशी भी है कि ये रोल श्रीदेवी ने नहीं निभाया. करण जौहर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने कभी श्रीदेवी को डायरेक्ट नहीं किया क्योंकि अगर वह करते तो वह फेल हो जाते और सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) असफलता डिजर्व नहीं करतीं.

करण ने रविवार को मुंबई में सत्यार्थ नायक द्वारा लिखी गई किताब 'श्रीदेवी : द एक्सटर्नल स्क्रीन गॉडेस' की लॉचिंग पर अभिनेत्री के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. अभी कुछ ही दिनों पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी दिल्ली में इसी किताब का अनावरण किया.

View this post on Instagram

Press for #ghoststories in NYC! Styled by @nikitajaisinghani 📷 @len5bm @netflix_in wearing a suit by @off____white

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

जैसा कि किताब के शीर्षक से ही ज्ञात है कि यह बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें भारतीय सिनेमा की महिला सुपरस्टार के रूप में सम्मानित किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Karan Johar Movie Sridevi karan-johar
      
Advertisment