
रणबीर कपूर, शाहरुख खान और करन जौहर (फोटो: इंस्टाग्राम)
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने निर्देशन वाली अगली फिल्म के बारे में सभी अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि सभी 'अनुमान' गलत हैं। बता दें कि अफवाह थी कि करण शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेकर फिल्म बनाने की योजना में हैं।
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्देशक ने ट्विटर पर सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी भी लेखन कर रहे हैं।
करण ने ट्वीट किया, 'मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के बारे में सभी अनुमान गलत हैं! मैं अभी लेखन में व्यस्त हूं और इसके पूरा होने के बाद कलाकारों को तय करूंगा।'
All "conjectures" on my next directorial venture are completely untrue! Am still writing my next and will only cast it when I am done....
— Karan Johar (@karanjohar) March 27, 2017
ये भी पढ़ें: करन के जुड़वा बच्चे यश और रुही की जल्द देख पायेंगे पहली तस्वीर, पापा जौहर ने किया प्रॉमिस
44 वर्षीय करण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दो दशक से सक्रिय हैं। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'माई नेम इज खान' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल में उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर और अन्य अभी भी शो का हिस्सा?
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us