Advertisment

'Dostana 2' में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी के साथ नजर आएगा ये एक्टर

फिल्म ‘दोस्ताना’ में अभिषेक और जॉन ने दो ऐसे लोगों का किरदार निभाया था जो समलैंगिक होने का झूठ बोलते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'Dostana 2' में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी के साथ नजर आएगा ये एक्टर

फिल्म दोस्ताना 2 (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दोस्ताना’ की रिलीज़ के लगभग 11 साल बाद अब इसके सीक्वल का ऐलान किया गया है. 'दोस्ताना' में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा लीड एक्टर्स थे. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. अब इसके सीक्वल ‘दोस्ताना 2’ में पहली बार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की जोड़ी नजर आने वाली है.

करण जौहर (Karan Johar) ने एक वीडियो शेयर करते हुए इन दोनों के अलावा फिल्म में 1 तीसरा एक्टर भी होगा, इसका ऐलान किया था. अब करण जौहर ने तीसरे एक्टर का भी नाम तस्वीर शेयर करते हुए रिवील कर दिया है. एक्टर का नाम लक्ष्य (Lakshya) है.

यह भी पढे़ं- इस साल की सबसे बड़ी Blockbuster बनी 'Saaho', 5 दिन में कमाए इतने करोड़

करण ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Both happy and excited to introduce the new kid on the Dharma block! LAKSHYA will be making his debut with us in #DOSTANA2 and from thereon, we hope to start a solid cinematic journey together! Please welcome @itslakshya and shower him with all your love and blessings....'

यह भी पढ़ें- Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने पर किया स्टेज तोड़ डांस, देखें धमाकेदार Video

यह भी पढ़ें- VIDEO: गणपति विसर्जन पर दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा, किया जबरदस्त डांस

बता दें कि फिल्म ‘दोस्ताना’ में अभिषेक और जॉन ने दो ऐसे लोगों का किरदार निभाया था जो समलैंगिक होने का झूठ बोलते हैं. फिल्म में बॉबी देओल ने भी अहम किरदार निभाया था. ‘दोस्ताना’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था. अब ‘दोस्ताना 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी कॉलिन डी कुन्हा को मिली है. फिल्म का निर्माण धर्मा मूवीज के बैनर तले होगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Lakshya Dostana 2 New Actor dostana 2 bollywood news hindi Kartik Aaryan
Advertisment
Advertisment
Advertisment