जब Deepika- Sonam को साथ देख Rishi Kapoor हुए थे परेशान

करण जौहर (Karan Johar) अपने शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 7) की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण को उनके शो पर एक साथ देखकर ऋषि कपूर हैरान रह गए थे.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
karan johar

सोनम-दीपिका को साथ देखकर ऋषि कपूर को लगा था बुरा( Photo Credit : Social Media)

करण जौहर (Karan Johar) अपने शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 7) की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जहां से लगातार कोई-न-कोई क्लिप वायरल हो रही है. लेकिन फिलहाल ये शो होस्ट करण द्वारा दिए एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गया है. जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि जब सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण (Sonam Kapoor Deepika Padukone) उनके शो पर आए थे, तो उन्हें साथ देखकर ऋषि कपूर (Karan Johar Rishi Kapoor) परेशान हो गए हैं. इस बारे में जानकर लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि भला ऐसा क्यों था. आज हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

करण ने इस बारे में अपने हालिया इंटरव्यू (Karan Johar interview) में बताया. उन्होंने कहा, “कई बार ऐसा हुआ है कि रैपिड फायर के बाद दो लोगों के बीच लगी आग को बुझाने के लिए मुझे जाना पड़ा. मुझे याद है जब सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने शो में आकर अपनी बात रखी तो चिंटू जी (ऋषि कपूर) बहुत परेशान हुए थे. मुझे चीजों को ठीक करने के लिए कदम उठाना पड़ा. मेरे पास प्रतिबंधित और टेक ऑफ एयर शो हैं, जिनके लिए मुझे बहुत बुरा लगा." फिल्ममेकर (Karan Johar latest statement) ने कहा, “मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है, जब मैंने टेलीकास्ट से पहले सेलेब्स द्वारा शो पर की गई टिप्पणियों को वास्तव में एडिट किया है. क्योंकि मुझे लगा कि इससे मुश्किल हो सकती है. कई बार एक्टर्स ने मुझे सीधे फोन करके कुछ ऐसा काटने का अनुरोध किया है, जहां उनकी जुबान फिसल गई थी. मैंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि मेरे लिए रिश्ते हर चीज से पहले आते हैं."

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि हमनें ये तो बताया ही नहीं कि सोनम और दीपिका का करण जौहर के शो पर आना ऋषि को बुरा क्यों लगा? तो आपको बता दें कि शो के दौरान करण ने दीपिका से पूछा कि वो रणबीर को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी. जिस पर उन्होंने जवाब में कहा था, 'कॉन्डम बॉक्स और उन्हें इसके ब्रांड का ऐड भी करना चाहिए.' वहीं, जब सोनम से यही सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहेंगी. इन्हीं बयानों ने ऋषि कपूर को परेशान कर दिया था.

Koffee With Karan karan johar controversies ranbir kapoor deepika padukone Sonam Kapoor deepika padukone sonam kapoor
      
Advertisment