करीना कपूर के बेटे 'तैमूर' के नाम के आलोचकों को करण जौहर ने दिया करारा जवाब

बॉलिवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के नाम पर सवाल उठाने वालों पर करण जौहर ने जवाब दिया है।

बॉलिवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के नाम पर सवाल उठाने वालों पर करण जौहर ने जवाब दिया है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
करीना कपूर के बेटे 'तैमूर' के नाम के आलोचकों को करण जौहर ने दिया करारा जवाब

बॉलिवुड डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (File Photo- Getty Images)

बॉलिवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के नाम पर सवाल उठाने वालों पर करण जौहर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी के नाम पर सवाल उठाना अच्छी नहीं बल्कि मजाक है। किसी के नाम रखने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। एक अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने बताया कि "अपने बेटे का नाम रखना उनका विशेषाधिकार है। माता-पिता, दादा-दादी और पूरे परिवार के लिए नाम खास चीज़ होती है।"

Advertisment

20 दिसंबर को सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे का नाम तैमूर रखने के बाद जहां बॉलिवुड सेलेब्स और आम लोग उन्हें बधाई दे रहे थे। तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर सवाल करने लगे।

तैमूर के नाम पर ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि," माता-पिता अपने बच्चे का नाम जो भी रखें, लेकिन इस बात को लेकर आप लोग क्यों परेशान हैं? इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है, आप लोग अपना काम करें, ये उनके मां बाप की इच्छा है।"

इसके बाद भी लोग इस मामले पर सवाल खड़े करते रहे जिसके बाद शशि कपूर ने कहा कि "मैं कई लोगों को ब्लॉक करने जा रहा हूं, मुझे इस मामले पर और बात नहीं करनी, बस अब चुप हो जाओ"

Source : IANS

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Taimur
Advertisment