शाहरुख खान के बेटे अबराम ऐसे स्टार किड हैं, जिनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इस बार शाहरुख के खास दोस्त करण जौहर, जब उनके घर पहुंचे तो अबराम ने खूब मस्ती की।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें अबराम पाउट बना रहे हैं। करण ने कैप्शन में लिखा है, 'जब अबराम ने मुझसे भी अच्छा पाउट बनाया।'
यह पहली बार नहीं है, जब अबराम की कोई तस्वीर इंटरनेट पर छा गई हो। हाल ही में शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने एक सेल्फी ली थी, लेकिन इसमें पीछे बैठे अबराम ने सारी लाइमलाइट बटोर ली थी।
ये भी पढ़ें: क्या घर में TOWEL पहन कर घूमी अर्शी खान?
करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' लाने वाले हैं। यह उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। खबरों की माने तो इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे।
फिल्म के 15 अगस्त 2019 तक रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भटट् जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: 'बेहद' एक्टर पीयूष सहदेव बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau