Advertisment

करण जौहर से अच्छा 'पाउट' करते हैं शाहरुख खान के बेटे अबराम.. देखे ये वायरल तस्वीर

शाहरुख खान के बेटे अबराम ऐसे स्टार किड हैं, जिनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
करण जौहर से अच्छा 'पाउट' करते हैं शाहरुख खान के बेटे अबराम.. देखे ये वायरल तस्वीर

करण जौहर और अबराम (इंस्टाग्राम)

Advertisment

शाहरुख खान के बेटे अबराम ऐसे स्टार किड हैं, जिनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इस बार शाहरुख के खास दोस्त करण जौहर, जब उनके घर पहुंचे तो अबराम ने खूब मस्ती की।

करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें अबराम पाउट बना रहे हैं। करण ने कैप्शन में लिखा है, 'जब अबराम ने मुझसे भी अच्छा पाउट बनाया।'

यह पहली बार नहीं है, जब अबराम की कोई तस्वीर इंटरनेट पर छा गई हो। हाल ही में शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने एक सेल्फी ली थी, लेकिन इसमें पीछे बैठे अबराम ने सारी लाइमलाइट बटोर ली थी।

ये भी पढ़ें: क्या घर में TOWEL पहन कर घूमी अर्शी खान? 

 

When Abram pouts better than me! 😍

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Nov 24, 2017 at 9:45am PST

करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' लाने वाले हैं। यह उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। खबरों की माने तो इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे।

 

Photobombed by Abram! Girls just wanna have fun!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Nov 1, 2017 at 4:36am PDT

फिल्म के 15 अगस्त 2019 तक रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भटट् जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

A ray of sunshine... A sea of love... Thank you all for the happiness you bring every year!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Nov 2, 2017 at 6:07am PDT

 

Thx for the tip ma’m we r all set for 2017 too then. @gaurikhan

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Jun 14, 2017 at 9:54pm PDT

ये भी पढ़ें: 'बेहद' एक्टर पीयूष सहदेव बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

AbRam khan karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment