बात को प्रभावी बनाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बयान देती हैं कंगना रनौत: करन जौहर

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली कंगना ने करन के चैट शो 'कॉफी विद करन' में पहुंचकर हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हीं पर निशाना साधा था।

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली कंगना ने करन के चैट शो 'कॉफी विद करन' में पहुंचकर हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हीं पर निशाना साधा था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बात को प्रभावी बनाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बयान देती हैं कंगना रनौत: करन जौहर

फाइल फोटो

फिल्मकार करन जौहर ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री अपनी बात को प्रभावी बनाने के लिए बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलती हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली कंगना ने करन के चैट शो 'कॉफी विद करन' में पहुंचकर हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हीं पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 'बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के सबसे बड़े कारण करन ही हैं।'

Advertisment

करन से ट्विटर पर एक लाइव चैट के दौरान एक यूजर ने पूछा कि क्या कंगना की भाई-भतीजावाद वाली बात सही है? इस पर करन ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने असर छोड़ने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बयान दिया। यह मजेदार था... कंगना के लिए और शो के लिए।'

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- कंगना के साथ काम करने से मना नहीं किया

यह पूछे जाने पर कि क्या उन पर स्टार बच्चों को बढ़ावा देना का जुनून सवार है? इस पर करन ने कहा, 'इसके बारे में कंगना से पूछें।'

गौरतलब है कि साल 2016 करन जौहर के लिए मुश्किलों भरा रहा था। इसकी वजह उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की मौजूदगी थी।

ये भी पढ़ें: Oscars 2017: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

अब करन को उम्मीद है कि इस साल वह किसी को आहत किए बिना निकाल ले जाएंगे। यह पूछने पर कि आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है, करन ने कहा कि ट्विटर पर खुद को बचाए रखना।

ये भी पढ़ें: इन 5 बातों से जानें पार्टनर को नहीं रहा आपसे प्यार

Source : IANS

Kangana Ranaut News in Hindi karan-johar Koffee With Karan
Advertisment