फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन का इतंजार कर रहे लोगों को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, करण जौहर ने खुद ऐलान किया है कि शो का नया सीजन नहीं आएगा।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा, हैलो, कॉफी विद करण के 6 सीजन्स मेरे और आपके जीवन का एक अहम हिस्सा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव डाला है। यहां तक कि पॉप संस्कृति के इतिहास में अपना स्थान पाया है। इसलिए, मुझे भारी मन से घोषणा करने पड़ रही है कि कॉफी विद करण अब वापस नहीं लौटेगा।
करण जौहर के इस पोस्ट ने शो के चाहने वालों को भावुक कर दिया।
टॉक शो की शुरूआत साल 2004 में हुई। शो के पहले एपिसोड में शाहरुख खान और काजोल मेहमान बनकर पहुंचे थे। पिछले 15 सालों में, सलमान खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सोनम कपूर, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, ट्विंकल खन्ना, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, संजय दत्त, एकता कपूर, जॉन अब्राहम, लारा दत्ता जैसी हस्तियां शो का हिस्सा बन चुकी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS