/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/06/72-kangana.jpg)
करण जौहर और कंगना रनौत (फाइल फोटो)
फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि आगामी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में वह अभिनेत्री कंगना रनौत का अतिथि के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे।
करण से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत को इस शो में आमंत्रित किया जाएगा? इस पर करण ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है।'
उन्होंने कहा, 'हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।'
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने 'धड़क' एक्टर्स जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर को लिखी चिट्ठी
कंगना ने साल 2017 में करण के ही शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचकर उन पर परिवारवाद का झंडा बुलंद का आरोप लगाया, तभी से इन दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है।
करण और रोहित शेट्टी 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में जज की भूमिका में दिखेंगे। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। इसका प्रसारण 13 जनवरी से होगा।
ये भी पढ़ें: ठंड से कांपा पूरा उत्तर भारत, कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें रद्द, 49 लेट
वहीं करण का कहना है कि बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच अंतर नहीं करना चाहिए, क्योंकि टेलीविजन सिनेमा की तुलना में मजबूत और प्रभावी माध्यम है। करण ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि आपको टेलीविजन और फिल्म के बीच अंतर करना चाहिए। आज, जैसा कि हम जानते हैं कि टेलीविजन फिल्मों की तुलना में मजबूत व प्रभावी माध्यम है।'
फिल्मकार (45) ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलीविजन का दायरा अब बड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, 'आज इसकी पहुंच दर्शकों तक नौ गुना ज्यादा है। अगर तीस लाख लोग सिनेमा देखते हैं और 2.7 करोड़ लोग टेलीविजन देखते हैं तो बड़ा मंच क्या है? अब डिजिटल और टेलीविजन मंच बड़ा होते जा रहे हैं। मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो टेलीविजन से नाम और पैसा कमा रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' पर पूरी तरह से बैन चाहती है करणी सेना!
Source : IANS